Get App

Bajaj Auto Q2 Results: मुनाफा 20% बढ़कर 1,530 करोड़ पर पहुंचा, कुल बिक्री 11.51 लाख यूनिट्स रही

Bajaj Auto का रेवेन्यू सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर 16 फीसदी बढ़कर 10,202.77 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 8,762.18 करोड़ रुपये था

Moneycontrol Newsअपडेटेड Oct 14, 2022 पर 6:20 PM
Bajaj Auto Q2 Results: मुनाफा 20% बढ़कर 1,530 करोड़ पर पहुंचा, कुल बिक्री 11.51 लाख यूनिट्स रही
Bajaj Auto का शुद्ध मुनाफा तिमाही आधार पर 30 फीसदी बढ़ा है

बजाज ऑटो (Bajaj Auto) का शुद्ध मुनाफा सितंबर तिमाही में 20 फीसदी बढ़ा है। कंपनी ने शुक्रवार 14 अक्टूबर को मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर 2022) के नतीजे जारी करते हुए यह जानकारी दी। बजाज ऑटो ने बताया कि दूसरी तिमाही में उसका मुनाफा सालाना आधार पर 20 फीसदी बढ़कर 1,530.00 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 1,274.55 करोड़ रुपये था।

Bajaj Auto का इसकी ठीक पिछली तिमाही यानी जून तिमाही में मुनाफा 1,173.30 करोड़ रुपये रहा था। इस तरह तिमाही आधार पर इसके मुनाफे में 30 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

कंपनी का रेवेन्यू सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर 16 फीसदी बढ़कर 10,202.77 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 8,762.18 करोड़ रुपये था। वहीं इसकी ठीक पिछली तिमाही में कंपनी का मुनाफा 8,004.90 करोड़ रुपये रहा था, ऐसे में तिमाही आधार पर इसमें 27.45 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

पुणे मुख्यालाय वाली इस ऑटोमोबाइल कंपनी का ऑपरेटिंग प्राफिट (EBITDA) सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर 25.5 फीसदी बढ़कर 1,759 करोड़ रुपये रहा। वहीं इसका ऑपरेटिंग मार्जिन सितंबर तिमाही में करीब 1.25 फीसदी बढ़कर 17.2 फीसदी पर पहुंच गया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें