बजाज ऑटो (Bajaj Auto) का शुद्ध मुनाफा सितंबर तिमाही में 20 फीसदी बढ़ा है। कंपनी ने शुक्रवार 14 अक्टूबर को मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर 2022) के नतीजे जारी करते हुए यह जानकारी दी। बजाज ऑटो ने बताया कि दूसरी तिमाही में उसका मुनाफा सालाना आधार पर 20 फीसदी बढ़कर 1,530.00 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 1,274.55 करोड़ रुपये था।
