Bharti Hexacom Q4 Results: भारतीय हेक्साकॉम ने मंगलवार 13 मई को अपनी वित्त वर्ष 2025 की मार्च तिमाही के नतीजे जारी किए। कंपनी ने बताया कि मार्च तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा करीब 110.4 फीसदी बढ़कर 468.4 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की इसी तिमाही में 22.6 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी ने बताया कि उसे कुछ टैक्स भुगतान के टलने से मार्च तिमाही के दौरान 88.2 करोड़ रुपये का एक्सेप्शनल गेन मिला।