Get App

Bharti Hexacom Q4 Results: हर शेयर पर 10 रुपये डिविडेंड देगी कंपनी, शुद्ध मुनाफा में दोगुना की उछाल

Bharti Hexacom Q4 Results: भारतीय हेक्साकॉम ने मंगलवार 13 मई को अपनी वित्त वर्ष 2025 की मार्च तिमाही के नतीजे जारी किए। कंपनी ने बताया कि मार्च तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा करीब 110.4 फीसदी बढ़कर 468.4 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की इसी तिमाही में 22.6 करोड़ रुपये रहा था। भारतीय हेक्साकॉम का रेवेन्यू मार्च तिमाही में 22.5 फीसदी बढ़कर 2,289 करोड़ रुपये रहा

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड May 13, 2025 पर 6:48 PM
Bharti Hexacom Q4 Results: हर शेयर पर 10 रुपये डिविडेंड देगी कंपनी, शुद्ध मुनाफा में दोगुना की उछाल
Bharti Hexacom Q4 Results: कंपनी ने बताया कि मार्च तिमाही के अंत में उसके पास 2.85 करोड़ ग्राहक थे

Bharti Hexacom Q4 Results: भारतीय हेक्साकॉम ने मंगलवार 13 मई को अपनी वित्त वर्ष 2025 की मार्च तिमाही के नतीजे जारी किए। कंपनी ने बताया कि मार्च तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा करीब 110.4 फीसदी बढ़कर 468.4 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की इसी तिमाही में 22.6 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी ने बताया कि उसे कुछ टैक्स भुगतान के टलने से मार्च तिमाही के दौरान 88.2 करोड़ रुपये का एक्सेप्शनल गेन मिला।

भारतीय हेक्साकॉम का रेवेन्यू मार्च तिमाही में 22.5 फीसदी बढ़कर 2,289 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 1.868 करोड़ रुपये रहा था। वहीं कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट (EBITDA) इस दौरान लगभग 33 फीसदी बढ़कर 1,167.8 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल इसी तिमाही में 877.8 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी का EBITDA मार्जिन मार्च तिमाही में 51 फीसदी रहा, जो पिछले साल इसी तिमाही में 51.2 फीसदी रहा था।

कंपनी ने बताया कि मार्च तिमाही के अंत में उसके पास 2.85 करोड़ ग्राहक थे, जो एक साल पहले इसी तिमाही में रहे 2.76 करोड़ ग्राहकों से 3.4 फीसदी अधिक है। मार्च तिमाही के दौरान नेटवर्क पर उपयोग के कुल मिनट 95 अरब थे, जो एक साल पहले की इसी तिमाही के 91 अरब के मुकाबले 4.9% अधिक है।

तिमाही के अंत तक कंपनी के पास 26,497 नेटवर्क टावर थे, जो पिछले साल के 25,704 नेटवर्क टावर से ज्यादा थे। कंपनी के पास 81,840 मोबाइल ब्रॉडबैंड बेस स्टेशन थे, जो पिछले साल की समान तिमाही के 79,835 और तिमाही दर तिमाही के 81,340 से ज्यादा थे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें