Canara Bank Q1: केनरा बैंक (Canara Bank) ने 30 जून 2023 को खत्म हुई वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। इस अवधि में बैंक का मुनाफा सालाना आधार पर 74.8 फीसदी बढ़कर 3534.8 करोड़ रुपए पर रहा है। वहीं, पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में बैंक को 2022 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था। जबकि CNBC-TV18 के पोल में बैंक को 30 जून 2023 को खत्म हुई तिमाही में 3256.2 करोड़ रुपए का मुनाफा होने का अनुमान लगाया गया था।