Cipla Q4 results: सिप्ला ने आज 13 मई को वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही के लिए अपने नतीजे जारी कर दिये। कंपनी ने चौथी तिमाही में शुद्ध मुनाफे में 30 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 1,222 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया। इससे पहले पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी ने 939 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया था। इस बीच ऑपरेशंस से इसका रेवन्यू 9 प्रतिशत बढ़कर 6,729.69 करोड़ रुपये हो गया। उल्लेखनीय है कि विश्लेषकों के मनीकंट्रोल पोल में सिप्ला के रेवन्यू में सालाना आधार पर 18.6 प्रतिशत की वृद्धि का अनुमान लगाया था। इसने फार्मा दिग्गज के शुद्ध मुनाफा का अनुमान 860 करोड़ रुपये लगाया था।