Get App

Gujarat Gas Q3 Results: नेट प्रॉफिट 221 करोड़ रुपये पर फ्लैट, जानिए कैसे रहे नतीजे

Gujarat Gas Q3 Results: दिसंबर तिमाही में गुजरात गैस लिमिटेड का रेवेन्यू सालाना आधार पर 5.7 फीसदी बढ़कर ₹4,152.9 करोड़ हो गया। पिछले साल की समान तिमाही में यह आंकड़ा ₹3939 करोड़ था। तिमाही के दौरान EBITDA में 5.1% की गिरावट आई

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 05, 2025 पर 9:53 PM
Gujarat Gas Q3 Results: नेट प्रॉफिट 221 करोड़ रुपये पर फ्लैट, जानिए कैसे रहे नतीजे
Gujarat Gas Q3 Results: नेचुरल गैस डिस्ट्रीब्यूटर गुजरात गैस लिमिटेड ने आज 5 फरवरी को FY25 की तीसरी तिमाही के नतीजों का ऐलान किया है।

Gujarat Gas Q3 Results: नेचुरल गैस डिस्ट्रीब्यूटर गुजरात गैस लिमिटेड ने आज 5 फरवरी को FY25 की तीसरी तिमाही के नतीजों का ऐलान किया है। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट फ्लैट 221 करोड़ रुपये रहा। कंपनी के शेयरों में आज 2.33 फीसदी की तेजी देखी गई और यह स्टॉक BSE पर 478.25 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इस तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 32,922.26 करोड़ रुपये हो गया। स्टॉक का 52-वीक हाई 689.45 रुपये और 52-वीक लो 442.80 रुपये है।

कैसे रहे Gujarat Gas के नतीजे?

दिसंबर तिमाही में गुजरात गैस लिमिटेड का रेवेन्यू सालाना आधार पर 5.7 फीसदी बढ़कर ₹4,152.9 करोड़ हो गया। पिछले साल की समान तिमाही में यह आंकड़ा ₹3939 करोड़ था। तिमाही के दौरान EBITDA में 5.1% की गिरावट आई और यह ₹380.4 करोड़ हो गया, जबकि मार्जिन एक साल पहले के 10.2% से घटकर 9.2% रह गया, जो हायर कॉस्ट को दिखाता है।

देश की सबसे बड़ी सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन (CGD) कंपनियों में से एक गुजरात गैस ने Q3 FY25 में 3.12 mmscmd पर अपनी अब तक की सबसे अधिक CNG वॉल्यूम दर्ज की, जो सालाना 12% की अधिक है। कुल बिक्री वॉल्यूम 9.47 mmscmd रही, जो पिछले साल की इसी तिमाही में 9.16 mmscmd थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें