Gujarat Gas Q3 Results: नेचुरल गैस डिस्ट्रीब्यूटर गुजरात गैस लिमिटेड ने आज 5 फरवरी को FY25 की तीसरी तिमाही के नतीजों का ऐलान किया है। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट फ्लैट 221 करोड़ रुपये रहा। कंपनी के शेयरों में आज 2.33 फीसदी की तेजी देखी गई और यह स्टॉक BSE पर 478.25 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इस तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 32,922.26 करोड़ रुपये हो गया। स्टॉक का 52-वीक हाई 689.45 रुपये और 52-वीक लो 442.80 रुपये है।