Get App

Hindustan Unilever Q3 results: दिसंबर तिमाही में 19% बढ़ा मुनाफा, रेवेन्यू में 2% का उछाल

Hindustan Unilever December Quarter results: कंपनी ने इस अवधि में 3,001 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है, जो पिछले साल की इसी तिमाही में दर्ज 2519 करोड़ रुपये से काफी अधिक है। कंपनी के मुनाफे में इस शानदार उछाल की वजह Pureit बिजनेस की बिक्री से हुआ वन-टाइम एक्सेप्शनल गेन है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 22, 2025 पर 4:40 PM
Hindustan Unilever Q3 results: दिसंबर तिमाही में 19% बढ़ा मुनाफा, रेवेन्यू में 2% का उछाल
FMCG सेक्टर की मार्केट लीडर Hindustan Unilever ने आज 22 जनवरी को FY25 की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं।

Hindustan Unilever Q3 results: FMCG सेक्टर की मार्केट लीडर हिंदुस्तान यूनिलीवर ने आज 22 जनवरी को FY25 की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 19 फीसदी बढ़ गया है। कंपनी ने इस अवधि में 3,001 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है, जो पिछले साल की इसी तिमाही में दर्ज 2519 करोड़ रुपये से काफी अधिक है। कंपनी के मुनाफे में इस शानदार उछाल की वजह Pureit बिजनेस की बिक्री से हुआ वन-टाइम एक्सेप्शनल गेन है।

कैसे रहे Hindustan Unilever के तिमाही नतीजे

दिसंबर तिमाही में HUL का स्टैंडअलोन रेवेन्यू 2 फीसदी बढ़कर 15195 करोड़ रुपये हो गया। इस वृद्धि को होम केयर सेगमेंट में 6 फीसदी की अंडरलेइंग सेल्स ग्रोथ (USG) से सपोर्ट मिला, जिसमें फैब्रिक वॉश और हाउसहोल्ड केयर जैसी कैटेगरी में हाई-सिंगल-डिजिट वॉल्यूम ग्रोथ का योगदान रहा। हालांकि, कुल अंडरलेइंग वॉल्यूम ग्रोथ (UVG) फ्लैट रहा, जो नेगेटिव प्रोडक्ट मिक्स (negative product mix) को दिखाता है।

एक्सेप्शनल गेन ने बढ़ाया HUL का मुनाफा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें