Infosys Q2 results: देश की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी इंफोसिस ने गुरुवार 12 अक्टूबर को मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के नतीजे जारी किए। कंपनी ने बताया कि दूसरी तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा 3 फीसदी बढ़कर 6,212 करोड़ रुपये रहा। यह मनीकंट्रोल के एक पोल में आए 6,156 करोड़ रुपये के अनुमान से अधिक है। कंपनी का कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू सितंबर तिमाही में 7 फीसदी बढ़कर 38,994 करोड़ रुपये रहा। रेवेन्यू भी एनालिस्ट्स की ओर से लगाए 37,694 करोड़ रुपये के अनुमान से अधिक है। कॉन्सटैंट करेंसी के टर्म में, कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 2.5 फीसदी बढ़ा, जो अनुमानों से अधिक था।
