Get App

Infosys Q2 Results: मुनाफा 3% बढ़कर 6,212 करोड़ रहा, रेवेन्यू भी 7% उछला, FY24 के रेवेन्यू अनुमान में कटौती

Infosys Q2 results: देश की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी इंफोसिस ने गुरुवार 12 अक्टूबर को मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के नतीजे जारी किए। कंपनी ने बताया कि दूसरी तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा 3 फीसदी बढ़कर 6,212 करोड़ रुपये रहा। यह मनीकंट्रोल के एक पोल में आए 6,156 करोड़ रुपये के अनुमान से अधिक है

Moneycontrol Newsअपडेटेड Oct 12, 2023 पर 4:43 PM
Infosys Q2 Results: मुनाफा 3% बढ़कर 6,212 करोड़ रहा, रेवेन्यू भी 7% उछला, FY24 के रेवेन्यू अनुमान में कटौती
Infosys Q2 Results: इंफोसिस का रेवेन्यू 7 फीसदी बढ़कर 38,994 करोड़ रुपये रहा

Infosys Q2 results: देश की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी इंफोसिस ने गुरुवार 12 अक्टूबर को मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के नतीजे जारी किए। कंपनी ने बताया कि दूसरी तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा 3 फीसदी बढ़कर 6,212 करोड़ रुपये रहा। यह मनीकंट्रोल के एक पोल में आए 6,156 करोड़ रुपये के अनुमान से अधिक है। कंपनी का कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू सितंबर तिमाही में 7 फीसदी बढ़कर 38,994 करोड़ रुपये रहा। रेवेन्यू भी एनालिस्ट्स की ओर से लगाए 37,694 करोड़ रुपये के अनुमान से अधिक है। कॉन्सटैंट करेंसी के टर्म में, कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 2.5 फीसदी बढ़ा, जो अनुमानों से अधिक था।

रेवेन्यू गाइडेंस में कटौती

इंफोसिस ने पूरे वित्त वर्ष के लिए अपने रेवेन्यू ग्रोथ के अनुमान को अब ऊपरी स्तर पर कम कर दिया है। कंपनी ने पूरे वित्त वर्ष के लिए अब 1 से 2.5 फीसदी के रेवेन्यू ग्रोथ का लक्ष्य दिया है। इससे पहले पिछले तिमाही में इसने अपने अनुमान को 4-7 प्रतिशत से घटाकर 1 से 3.5 प्रतिशत किया था।

डिविडेंड का ऐलान

इसके अलावा कंपनी ने वित्त वर्ष 2024 के लिए प्रति शेयर 18 रुपये के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें