Infosys Q4 results: आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी इंफोसिस ने 13 अप्रैल को मार्च 2023 तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। कंपनी का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट साल-दर-साल आधार पर 7.8 फीसदी बढ़कर 6182 करोड़ रुपए रहा। तिमाही दर तिमाही आधार पर कंपनी का कंसॉलिडेटेड प्रॉफिट दिसंबर 2022 तिमाही से कम रहा है। दिसंबर 2022 तिमाही में देश की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 6586 करोड़ रुपए था।