IOC Q3 RESULT- इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (Indian Oil Corporation Limited(IOC) ने आज 24 जनवरी को वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही (FY24Q3) के लिए अपने वित्तीय नतीजों का ऐलान कर दिया। कंपनी का मुनाफा तीसरी तिमाही के दौरान अनुमान से दोगुने के करीब रहा। दिसंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा 8,064 करोड़ रुपये रहा जबकि इसके 4,387 करोड़ रुपये रहने का अनुमान था। FY24Q3 के दौरान कंपनी की आय भी 1.99 लाख करोड़ रुपये रही जबकि इसके 1.86 लाख करोड़ रुपये रहने का अनुमान था। कंपनी का EBITDA भी अनुमान से ज्यादा रहा।