Get App

IOC Q3 RESULT - मुनाफा 8,064 करोड़, आय बढ़कर हुई 1.99 लाख करोड़ रुपये

IOC Q3 RESULT- FY24Q3 के दौरान IOC का मुनाफा तिमाही आधार पर घटकर 8,064 करोड़ रुपये रहा। जबकि पिछली तिमाही यानी कि FY24Q2 में कंपनी का मुनाफा 12,967 करोड़ रुपये रहा था। हालांकि दिसंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा 4,387 करोड़ रुपये के अनुमान से ज्यादा रहा

Sunil Guptaअपडेटेड Jan 24, 2024 पर 3:28 PM
IOC Q3 RESULT - मुनाफा 8,064 करोड़, आय बढ़कर हुई 1.99 लाख करोड़ रुपये
IOC की आय FY24Q3 के दौरान तिमाही आधार पर बढ़कर 1.99 लाख करोड़ रुपये रही। जबकि पिछली तिमाही FY24Q2 में कंपनी की आय 1.80 लाख करोड़ रुपये रही थी

IOC Q3 RESULT- इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (Indian Oil Corporation Limited(IOC) ने आज 24 जनवरी को वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही (FY24Q3) के लिए अपने वित्तीय नतीजों का ऐलान कर दिया। कंपनी का मुनाफा तीसरी तिमाही के दौरान अनुमान से दोगुने के करीब रहा। दिसंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा 8,064 करोड़ रुपये रहा जबकि इसके 4,387 करोड़ रुपये रहने का अनुमान था। FY24Q3 के दौरान कंपनी की आय भी 1.99 लाख करोड़ रुपये रही जबकि इसके 1.86 लाख करोड़ रुपये रहने का अनुमान था। कंपनी का EBITDA भी अनुमान से ज्यादा रहा।

मुनाफा तिमाही आधार पर घटा

तिमाही आधार पर FY24Q3 के दौरान IOC का मुनाफा घटकर 8,064 करोड़ रुपये रहा। जबकि पिछली तिमाही यानी कि FY24Q2 में कंपनी का मुनाफा 12,967 करोड़ रुपये रहा था। हालांकि अबकी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 4,387 करोड़ रुपये के अनुमान से ज्यादा रहा।

FY24Q3 के दौरान IOC का EBITDA तिमाही आधार पर घटकर 15,488 करोड़ रुपये रहा। जबकि पिछली तिमाही यानी कि FY24Q2 में कंपनी का EBITDA 21,313 करोड़ रुपये रहा था। हालांकि अबकी तिमाही में कंपनी का EBITDA 9,741 करोड़ रुपये के अनुमान से ज्यादा रहा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें