IRFC March Quarter Results: सरकारी कंपनी इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन का जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 2 प्रतिशत गिरकर 1681.87 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले यह 1717.32 करोड़ रुपये था। ऑपरेशंस से रेवेन्यू सालाना आधार पर लगभग 4 प्रतिशत बढ़कर 6722.83 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले 6474.58 करोड़ रुपये था।