Get App

IRFC Q4 Results: मार्च तिमाही में मुनाफा 2% घटा, रेवेन्यू में 4% की बढ़ोतरी

IRFC Q4 Earnings: मार्च 2025 तिमाही में IRFC के खर्च बढ़कर 5041.93 करोड़ रुपये के हो गए, जो एक साल पहले 4760.67 करोड़ रुपये के थे। शेयर साल 2025 में अब तक 15 प्रतिशत नीचे आया है। वहीं पिछले 2 साल में 300 प्रतिशत मजबूत हुआ है

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Apr 28, 2025 पर 11:31 PM
IRFC Q4 Results: मार्च तिमाही में मुनाफा 2% घटा, रेवेन्यू में 4% की बढ़ोतरी
IRFC में मार्च 2025 के आखिर तक सरकार के पास 86.36 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

IRFC March Quarter Results: सरकारी कंपनी इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन का जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 2 प्रतिशत गिरकर 1681.87 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले यह 1717.32 करोड़ रुपये था। ऑपरेशंस से रेवेन्यू सालाना आधार पर लगभग 4 प्रतिशत बढ़कर 6722.83 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले 6474.58 करोड़ रुपये था।

कंपनी की नेटवर्थ अब 52667.77 करोड़ रुपये है, जो मार्च 2024 तिमाही में 49178.57 करोड़ रुपये थी। मार्च 2025 तिमाही में IRFC के खर्च बढ़कर 5041.93 करोड़ रुपये के हो गए, जो एक साल पहले 4760.67 करोड़ रुपये के थे।

वित्त वर्ष 2024-25 में IRFC का ऑपरेशंस से रेवेन्यू 27152.14 करोड़ रुपये हो गया, एक साल पहले यह 26,648.63 करोड़ रुपये था। इस दौरान कंपनी का शुद्ध मुनाफा 6,502 करोड़ रुपये दर्ज किया गया। वित्त वर्ष 2024 में यह 6412.11 करोड़ रुपये था।

IRFC का शेयर 2 प्रतिशत तक लुढ़का

सब समाचार

+ और भी पढ़ें