Get App

JK Cement Q1 Results: जेके सीमेंट के शानदार नतीजे, मुनाफा 67% बढ़कर ₹184.82 करोड़ पर पहुंचा

JK Cement Q1 Results: जेके सीमेंट ने शनिवार 20 जुलाई को अपनी मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही के नतीजे जारी किए। बैंक ने बताया कि जून तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा 67 फीसदी बढ़कर 184.82 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 110.73 करोड़ रुपये था। वहीं बैंक का रेवेन्यू इस दौरान 1.62 फीसदी बढ़कर 2,807.57 करोड़ रुपये रहा

Moneycontrol Newsअपडेटेड Jul 20, 2024 पर 6:44 PM
JK Cement Q1 Results: जेके सीमेंट के शानदार नतीजे, मुनाफा 67% बढ़कर ₹184.82 करोड़ पर पहुंचा
JK Cement Q1 Results: कंपनी का कुल इनकम जून तिमाही में 2.07% बढ़कर 2,852.31 करोड़ रहा

JK Cement Q1 Results: जेके सीमेंट ने शनिवार 20 जुलाई को अपनी मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही के नतीजे जारी किए। बैंक ने बताया कि जून तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा 67 फीसदी बढ़कर 184.82 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 110.73 करोड़ रुपये था। वहीं बैंक का रेवेन्यू इस दौरान 1.62 फीसदी बढ़कर 2,807.57 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले साल इसी तिमाही में 2,762.63 करोड़ रुपये था।

जेके सीमेंट का जून तिमाही में कुल खर्च 0.89 फीसदी घटकर 2,579.14 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले साल इसी तिमाही में 2,602.32 करोड़ रुपये था। वहीं कंपनी का कुल इनकम जून तिमाही में 2.07 फीसदी बढ़कर 2,852.31 करोड़ रुपये रहा।

JK Cement ने हाल ही में बताया था कि उसके प्रयागराज स्थित सीमेंट ग्राइंडिंग यूनिट में कमर्शियल उत्पादन शुरू हो गया है। कंपनी ने बताया कि इस सीमेंट ग्राइंडिंग यूनिट की क्षमता सालाना 20 लाख टन है। इस यूनिट के सफल शुरुआत के बाद, जेके सीमेंट की कुल ग्रे सीमेंट स्थापित क्षमता बढ़कर सालाना 2.434 करोड़ टन हो गई है।

इससे मार्च तिमाही में जेके सीमेंट का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 105 फीसदी बढ़कर 220 करोड़ रुपये रहा था। वहीं इसका रेवेन्यू सालाना आधार पर 12 फीसदी बढ़कर 3,106 करोड़ रुपये था। कंपनी का नेट सेल्स मार्च तिमाही में 11 फीसदी बढ़कर 3,017 करोड़ रुपये रहा था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें