Get App

JSW Steel Q2 Result: कंपनी को तिमाही के दौरान 915 करोड़ रुपये का घाटा, सालाना आय में 29% की बढ़त

JSW Steel को दूसरी तिमाही के लिए 915 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड घाटा हुआ। जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 7,179 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। जून तिमाही के दौरान कंपनी को 839 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था

Translated By: Sunil Guptaअपडेटेड Oct 21, 2022 पर 5:17 PM
JSW Steel Q2 Result: कंपनी को तिमाही के दौरान 915 करोड़ रुपये का घाटा, सालाना आय में 29% की बढ़त
JSW Steel की सालाना आधार पर कंसोलिडेटेड आय 29 प्रतिशत बढ़कर 41,778 करोड़ रुपये रही जबकि पिछले वर्ष की समान तिमाही के दौरान कंपनी की कंसोलिडेटेड आय 32,503 करोड़ रुपये रही थी

जेएसडब्ल्यू स्टील लिमिटेड (JSW Steel Limited) ने 21 अक्टूबर को सितंबर 2022 के लिए अपने वित्तीय नतीजों का ऐलान किया। कंपनी को सालाना आधार पर सितंबर 2022 को समाप्त तिमाही के लिए 915 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड घाटा हुआ। जबकि एक साल पहले की अवधि में इसका कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा 7,179 करोड़ रुपये रहा था। वहीं पिछली तिमाही के दौरान कंपनी को 839 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।

वैश्विक आधार पर कमोडिटी की कीमतों में मंदी के कारण घरेलू बाजार में स्टील की कीमतों में तेज गिरावट आई। जिसका असर कंपनी के तिमाही प्रदर्शन पर देखने को मिला। जबकि बिजली और ईंधन की बढ़ी हुई लागत ने दूसरी तिमाही के लिए मुनाफे को घटाने में योगदान दिया।

सालाना आधार पर कंपनी की कंसोलिडेटेड आय 29 प्रतिशत बढ़कर 41,778 करोड़ रुपये हो गई। पिछले वर्ष की इसी तिमाही के दौरान कंपनी की कंसोलिडेटेड आय 32,503 करोड़ रुपये रही थी। वहीं तिमाही आधार पर देखें तो कंपनी की आय पिछली तिमाही में दर्ज 38,086 करोड़ रुपये से 10 प्रतिशत अधिक रही।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें