Get App

Kotak Mahindra Bank Q2 Results : सितंबर तिमाही में 24% बढ़ा मुनाफा, एसेट क्वालिटी में सुधार

जुलाई-सितंबर तिमाही में Kotak Mahindra Bank ने 3191 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया है। यह एक साल पहले की समान अवधि में 2581 करोड़ रुपये के मुनाफे की तुलना में 23.66 फीसदी अधिक है। कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर शुक्रवार को 1.81 फीसदी बढ़कर 1770 रुपये के भाव पर बंद हुए हैं

Curated By: Shubham Singh Thakurअपडेटेड Oct 21, 2023 पर 1:57 PM
Kotak Mahindra Bank Q2 Results : सितंबर तिमाही में 24% बढ़ा मुनाफा, एसेट क्वालिटी में सुधार
कोटक महिंद्रा बैंक ने आज 21 अक्टूबर को मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के नतीजों का ऐलान किया है।

Kotak Mahindra Bank Q2 Results: प्राइवेट सेक्टर के कोटक महिंद्रा बैंक ने आज 21 अक्टूबर को मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के नतीजों का ऐलान किया है। जुलाई-सितंबर तिमाही में बैंक ने 3191 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया है। यह एक साल पहले की समान अवधि में 2581 करोड़ रुपये के मुनाफे की तुलना में 23.66 फीसदी अधिक है। कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर शुक्रवार को 1.81 फीसदी बढ़कर 1770 रुपये के भाव पर बंद हुए हैं।

कैसे रहे तिमाही नतीजे

कोटक महिंद्रा बैंक का सितंबर तिमाही का 3191 करोड़ रुपये का मुनाफा एक्सपर्ट्स के अनुमान से अधिक है। एक्सपर्ट्स ने 3092 करोड़ रुपये के नेट प्रॉफिट का अनुमान लगाया था। बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) 6297 करोड़ रुपये रही, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही के 5099 करोड़ रुपये से 23.49 फीसदी अधिक है। NII भी बाजार अनुमान 6226 करोड़ रुपये से थोड़ा अधिक है।

एसेट क्वालिटी हेल्दी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें