Kotak Mahindra Bank Q2 Results: प्राइवेट सेक्टर के कोटक महिंद्रा बैंक ने आज 21 अक्टूबर को मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के नतीजों का ऐलान किया है। जुलाई-सितंबर तिमाही में बैंक ने 3191 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया है। यह एक साल पहले की समान अवधि में 2581 करोड़ रुपये के मुनाफे की तुलना में 23.66 फीसदी अधिक है। कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर शुक्रवार को 1.81 फीसदी बढ़कर 1770 रुपये के भाव पर बंद हुए हैं।