Kotak Mahindra Bank Q4 Results: कोटक महिंद्रा बैंक ने शनिवार 29 अप्रैल को वित्त वर्ष 2023 की मार्च तिमाही के नतीजे जारी किए। बैंक ने बताया कि मार्च तिमाही में उसका स्टैंडअलोन शुद्ध मुनाफा 26 फीसदी बढ़कर 3,495 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त की इसी तिमाही में 2,767 करोड़ रुपये रहा था। ब्रोकरेज के बीच कराए गए एक पोल में, कोटक महिंद्रा बैंक का मार्च तिमाही में मुनाफा 2,925.7 करोड़ रुपये रहने का अनुमान जताया गया था। ऐसे में बैंक के नतीजे को उम्मीदों से बेहतर कहा जा सकता है।