Get App

Kotak Mahindra Bank Q4 Results: अनुमान से बेहतर रहे नतीजे, शुद्ध मुनाफा 26% बढ़कर 3,495 करोड़ पर पहुंचा

Kotak Mahindra Bank Q4 Results: कोटक महिंद्रा बैंक ने शनिवार 29 अप्रैल को वित्त वर्ष 2023 की मार्च तिमाही के नतीजे जारी किए। बैंक ने बताया कि मार्च तिमाही में उसका स्टैंडअलोन शुद्ध मुनाफा 26 फीसदी बढ़कर 3,495 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त की इसी तिमाही में 2,767 करोड़ रुपये रहा था

Moneycontrol Newsअपडेटेड Apr 29, 2023 पर 3:38 PM
Kotak Mahindra Bank Q4 Results: अनुमान से बेहतर रहे नतीजे, शुद्ध मुनाफा 26% बढ़कर 3,495 करोड़ पर पहुंचा
Kotak Mahindra Bank का NII 35% बढ़कर 6,103 करोड़ रुपये पर पहुंच गया

Kotak Mahindra Bank Q4 Results: कोटक महिंद्रा बैंक ने शनिवार 29 अप्रैल को वित्त वर्ष 2023 की मार्च तिमाही के नतीजे जारी किए। बैंक ने बताया कि मार्च तिमाही में उसका स्टैंडअलोन शुद्ध मुनाफा 26 फीसदी बढ़कर 3,495 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त की इसी तिमाही में 2,767 करोड़ रुपये रहा था। ब्रोकरेज के बीच कराए गए एक पोल में, कोटक महिंद्रा बैंक का मार्च तिमाही में मुनाफा 2,925.7 करोड़ रुपये रहने का अनुमान जताया गया था। ऐसे में बैंक के नतीजे को उम्मीदों से बेहतर कहा जा सकता है।

प्राइवेट सेक्टर के इस बैंक का मार्च तिमाही में नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) 35 फीसदी बढ़कर 6,103 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 4,521 करोड़ रुपये था। वहीं बैंक का नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) मार्च तिमाही में 5.75 फीसदी रहा, जबकि पूरे वित्त वर्ष के लिए यह 5.33 फीसदी था।

कोटक महिंद्रा बैंक ने मार्च तिमाही में 22 लाख नए कस्टमर्स जोड़े हैं। मार्च तिमाही के अंत में बैंक के कुल कस्टमर्स की संख्या 4.12 करोड़ रही, जो एक साल पहले इसी तिमाही के अंत में 3.27 करोड़ था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें