Get App

LIC Q2 Results: 50% गिर गया मुनाफा, लेकिन एलआईसी ने इस कारण कहा कि नहीं हो सकती तुलना

LIC Q2 Results: देश की सबसे बड़ी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी LIC के लिए सितंबर तिमाही निराशानजनक रही। सितंबर तिमाही में इसका नेट प्रॉफिट 50 फीसदी गिर गया। एक्सचेंज फाइलिंग में 10 नवंबर को दी गई डिटेल्स के मुताबिक सितंबर तिमाही में एलआईसी को 7925 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हासिल हुआ जो एक साल पहले की समान अवधि में 15,952 करोड़ रुपये की तुलना में करीब आधा फीसदी है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Nov 11, 2023 पर 8:56 AM
LIC Q2 Results: 50% गिर गया मुनाफा, लेकिन एलआईसी ने इस कारण कहा कि नहीं हो सकती तुलना
LIC ने कहा कि पिछले साल सितंबर में ट्रांसफर ऑफ अमाउंट (नेट ऑफ टैक्स) के लिहाज से इसने अपनी अकाउंटिंग पॉलिसी में बदलाव किया था। इस वजह से सितंबर 2023 तिमाही के नेट प्रॉफिट की तुलना पिछले साल से नहीं की जा सकती है।

LIC Q2 Results: देश की सबसे बड़ी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी LIC के लिए सितंबर तिमाही निराशानजनक रही। सितंबर तिमाही में इसका नेट प्रॉफिट 50 फीसदी गिर गया। एक्सचेंज फाइलिंग में 10 नवंबर को दी गई डिटेल्स के मुताबिक सितंबर तिमाही में एलआईसी को 7925 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हासिल हुआ जो एक साल पहले की समान अवधि में 15,952 करोड़ रुपये की तुलना में करीब आधा फीसदी है। हालांकि एलआईसी ने एक प्रेस रिलीज जारी कर सफाई भी दी है कि क्योंकि इस साल के सितंबर तिमाही में नेट प्रॉफिट की तुलना पिछले साल की समान तिमाही में हुए नेट प्रॉफिट से नहीं की जा सकती है।

क्या वजह बताई LIC  ने और इससे क्या पड़ा फर्क

एलआईसी ने कहा कि पिछले साल सितंबर में ट्रांसफर ऑफ अमाउंट (नेट ऑफ टैक्स) के लिहाज से इसने अपनी अकाउंटिंग पॉलिसी में बदलाव किया था। एलआईसी के मुताबिक सितंबर छमाही में 13,768 (नेट ऑफ टैक्स) ट्रांसफर किए गए। इसमें से जून तिमाही में 7,491 करोड़ रुपये और सितंबर तिमाही में 6,277 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए थे। इस वजह से सितंबर 2023 तिमाही के नेट प्रॉफिट की तुलना पिछले साल से नहीं की जा सकती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें