Get App

M&M Q4 results: हर शेयर पर 25.3 रुपये डिविडेंड देगी कंपनी, मुनाफा 22% बढ़कर ₹2,437 करोड़ रहा

M&M Q4 results: ऑटोमोबाइल सेक्टर की दिग्गज कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) ने सोमवार 5 मई को वित्त वर्ष 2025 की मार्च तिमाही के नतीजे जारी किए। कंपनी ने बताया कि मार्च तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा 22 फीसदी बढ़कर 2,437 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। पिछले साल पहले इसी तिमाही में कंपनी को 2,000 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था

Curated By: Vikrant singhअपडेटेड May 05, 2025 पर 5:22 PM
M&M Q4 results: हर शेयर पर 25.3 रुपये डिविडेंड देगी कंपनी, मुनाफा 22% बढ़कर ₹2,437 करोड़ रहा
M&M Q4 results: कंपनी का रेवेन्यू मार्च तिमाही में 24% बढ़कर 31,609 करोड़ रुपये रहा

M&M Q4 Results: ऑटोमोबाइल सेक्टर की दिग्गज कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) ने सोमवार 5 मई को वित्त वर्ष 2025 की मार्च तिमाही के नतीजे जारी किए। कंपनी ने बताया कि मार्च तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा 22 फीसदी बढ़कर 2,437 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। पिछले साल पहले इसी तिमाही में कंपनी को 2,000 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था। वहीं कंपनी का रेवेन्यू इस दौरान 24 फीसदी बढ़कर 31,609 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 25,434 करोड़ रुपये रहा था।

नतीजों के साथ ही कंपनी ने हर शेयर पर 25.3 रुपये का डिविडेंड बांटने का भी ऐलान किया। कंपनी ने शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में बताया कि इस डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 4 जुलाई तय की गई है।

NSE पर दोपहर 1.50 बजे के करीब, महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर 2.9 फीसदी की तेजी के साथ 3,011 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में करीब 21 फीसदी की तेजी आ चुकी है।

महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) के ग्रुप सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर अनीश शाह ने बताया, "हमने वित्त वर्ष 2025 में शानदार एग्जिक्यूशन के दम पर मजबूत ग्रोथ हासिल की है। ऑटो और फार्म दोनों सेगमेंट लगातार मार्केट शेयर हासिल कर रहे हैं और मुनाफा बढ़ा रहे हैं।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें