महिंद्रा लॉजिस्टिक्स लिमिटेड (Mahindra Logistics Ltd (MLL) ने सोमवार वित्त वर्ष 2023-24 की सितंबर तिमाही के लिए नतीजे जारी कर दिये। कंपनी का स्टैंडअलोन मुनाफा सालाना आधार पर 73 प्रतिशत बढ़कर 19 करोड़ रुपये रहा। MLL ने एक बयान में कहा, कंपनी ने वित्त वर्ष 2023 की जुलाई-सितंबर अवधि में 11 करोड़ रुपये का स्टैंडअलोन मुनाफा दर्ज किया था। वित्त वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही के दौरान कंपनी की आय 5 प्रतिशत घटकर 1,136 करोड़ रुपये रही। जबकि एक साल पहले की अवधि में 1,195 करोड़ रुपये रही थी। कंपनी ने कहा कि सप्लाई चैन बिजनेस में निरंतर वृद्धि और कंसोलिडेशन, कुछ बाजारों में बढ़ोत्तरी के साथ प्रतिकूल परिस्थितियों की भरपाई हो रही है। मार्जिन में सुधार पर निरंतर ध्यान देने से MLL एक्सप्रेस बिजनेस के अलावा अन्य बिजनेस में आय में वृद्धि देखने को मिली है।