Get App

Mahindra Logistics Q2 Result: कंपनी का मुनाफा 73% बढ़कर हुआ 19 करोड़ रुपये, आय घटी

Mahindra Logistics का स्टैंडअलोन मुनाफा सालाना आधार पर 73 प्रतिशत बढ़कर 19 करोड़ रुपये रहा। जबकि वित्त वर्ष 2023 की जुलाई-सितंबर अवधि में कंपनी को 11 करोड़ रुपये का स्टैंडअलोन मुनाफा हुआ था। वित्त वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही के दौरान कंपनी की आय 5 प्रतिशत घटकर 1,136 करोड़ रुपये रही

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Oct 24, 2023 पर 9:23 AM
Mahindra Logistics Q2 Result: कंपनी का मुनाफा 73% बढ़कर हुआ 19 करोड़ रुपये, आय घटी
Mahindra Logistics के मुताबिक ऑटोमोटिव और इंजीनियरिंग, कंज्यूमर और ड्यूरेबल्स में वृद्धि के कारण थर्ड पार्टी लॉजिस्टिक सप्लाई चैन में सालाना 4 प्रतिशत की वृद्धि हो रही है

महिंद्रा लॉजिस्टिक्स लिमिटेड (Mahindra Logistics Ltd (MLL) ने सोमवार वित्त वर्ष 2023-24 की सितंबर तिमाही के लिए नतीजे जारी कर दिये। कंपनी का स्टैंडअलोन मुनाफा सालाना आधार पर 73 प्रतिशत बढ़कर 19 करोड़ रुपये रहा। MLL ने एक बयान में कहा, कंपनी ने वित्त वर्ष 2023 की जुलाई-सितंबर अवधि में 11 करोड़ रुपये का स्टैंडअलोन मुनाफा दर्ज किया था। वित्त वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही के दौरान कंपनी की आय 5 प्रतिशत घटकर 1,136 करोड़ रुपये रही। जबकि एक साल पहले की अवधि में 1,195 करोड़ रुपये रही थी। कंपनी ने कहा कि सप्लाई चैन बिजनेस में निरंतर वृद्धि और कंसोलिडेशन, कुछ बाजारों में बढ़ोत्तरी के साथ प्रतिकूल परिस्थितियों की भरपाई हो रही है। मार्जिन में सुधार पर निरंतर ध्यान देने से MLL एक्सप्रेस बिजनेस के अलावा अन्य बिजनेस में आय में वृद्धि देखने को मिली है।

Mahindra Logistics के प्रबंध निदेशक और सीईओ रामप्रवीण स्वामीनाथन ने कहा, समग्र लॉजिस्टिक्स इंडस्ट्री बुनियादी ढांचे, मैन्युफैक्चरिंग, कंजम्पशन ग्रोथ पर दीर्घकालिक फोकस के कारण अच्छी तरह से कारोबार कर रही है। "हमारे बिजनेस सेगमेंट में कुल मिलाकर नए ऑर्डर की संख्या अच्छी रही। हमने वित्त वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही में अपने बिजनेस ऑपरेशन को मजबूत करना जारी रखा। ईकॉमर्स सेगमेंट में प्रतिकूल परिस्थितियों के बावजूद थर्ड पार्टी लॉजिस्टिक्स में हमारा कारोबार अच्छा रहा।"

Qualcomm India ने 5.90 करोड़ रुपये प्रति महीना किराए पर बेंगलुरु में लिया ऑफिस स्पेस

Mahindra Logistics Ltd का कहना है कि ऑटोमोटिव और इंजीनियरिंग, कंज्यूमर और ड्यूरेबल्स में वृद्धि के कारण थर्ड पार्टी लॉजिस्टिक सप्लाई चैन में सालाना 4 प्रतिशत की वृद्धि हो रही है। MLL ने कहा, तिमाही के दौरान ईकॉम वॉल्यूम कमजोर रहा और नरमी जारी रही, हालांकि, तीसरी तिमाही में त्योहारी सीजन के दौरान कारोबारी गतिविधि का स्तर बढ़ गया। MLL ने अपने बयान में यह भी कहा गया है कि मौजूदा ग्राहकों में वृद्धि और नए ग्राहकों के अधिग्रहण के कारण मोबिलिटी बिजनेस में तेजी देखी जा रही है। कंपनी के मुनाफे में सालाना 133 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें