MobiKwik Q3 Results: पेमेंट सॉल्यूशन प्रोवाइडर मोबिक्विक की पेरेंट कंपनी वन मोबिक्विक सिस्टम्स लिमिटेड ने FY25 की तीसरी तिमाही के नतीजों का ऐलान किया है। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी ने 55.3 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा दर्ज किया। इसके पहले सितंबर तिमाही में भी कंपनी को ₹3.6 करोड़ का नेट लॉस हुआ था। हालांकि, पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी ने 5.3 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। तिमाही नतीजों के बीच कंपनी के शेयरों में आज 1.66 फीसदी की गिरावट आई है और यह स्टॉक BSE पर 399.50 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है।