MRF Q2 Result: टायर बनाने वाली दिग्गज कंपनी एमआरएफ लिमिटेड (MRF Ltd) ने आज 3 नवंबर को वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही के लिए अपने वित्तीय नतीजे जारी कर दिये। दूसरी तिमाही में कंपनी ने अपने शुद्ध मुनाफे में सालाना आधार पर पांच गुना वृद्धि दर्ज की। कंपनी का मुनाफा बढ़कर 572 करोड़ रुपये हो गया। वहीं पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 124 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी का रेवन्यू भी सालाना आधार पर 6.5 प्रतिशत बढ़कर 6,088 करोड़ रुपये हो गया। जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 5,719 करोड़ रुपये रहा था। रेवन्यू में धीमी वृद्धि के बावजूद शुद्ध मुनाफे में भारी वृद्धि दूसरी तिमाही के दौरान कंपनी के ऑपरेशंस में तेज सुधार के कारण देखने को मिली।