Get App

MRF Q2 Result: नेट प्रॉफिट पांच गुना बढ़कर हुआ 572 करोड़ रुपये, निवेशकों को मिलेगा 3 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड

MRF Q2 Result: टायर निर्माता MRF Ltd ने दूसरी तिमाही में अपने शुद्ध मुनाफे में सालाना आधार पर पांच गुना वृद्धि दर्ज की। कंपनी का मुनाफा बढ़कर 572 करोड़ रुपये हो गया। जबकि पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 124 करोड़ रुपये रहा था। एमआरएफ का रेवन्यू भी सालाना आधार पर 6.5 प्रतिशत बढ़कर 6,088 करोड़ रुपये हो गया

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Nov 03, 2023 पर 2:42 PM
MRF Q2 Result: नेट प्रॉफिट पांच गुना बढ़कर हुआ 572 करोड़ रुपये, निवेशकों को मिलेगा 3 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड
MRF ने 3 रुपये प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड को भी मंजूरी दी। कंपनी ने अंतरिम डिविडेड देने की रिकॉर्ड तिथि 17 नवंबर तय की है

MRF Q2 Result: टायर बनाने वाली दिग्गज कंपनी एमआरएफ लिमिटेड (MRF Ltd) ने आज 3 नवंबर को वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही के लिए अपने वित्तीय नतीजे जारी कर दिये। दूसरी तिमाही में कंपनी ने अपने शुद्ध मुनाफे में सालाना आधार पर पांच गुना वृद्धि दर्ज की। कंपनी का मुनाफा बढ़कर 572 करोड़ रुपये हो गया। वहीं पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 124 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी का रेवन्यू भी सालाना आधार पर 6.5 प्रतिशत बढ़कर 6,088 करोड़ रुपये हो गया। जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 5,719 करोड़ रुपये रहा था। रेवन्यू में धीमी वृद्धि के बावजूद शुद्ध मुनाफे में भारी वृद्धि दूसरी तिमाही के दौरान कंपनी के ऑपरेशंस में तेज सुधार के कारण देखने को मिली।

कंपनी के ऑपरेशंस परफॉर्मेंस में उल्लेखनीय सुधार देखने को मिला। दूसरी तिमाही में कंपनी की EBITDA मार्जिन तेजी से बढ़कर 18.5 प्रतिशत हो गई। एक साल पहले की अवधि में कंपनी की EBITDA मार्जिन केवल 8.2 प्रतिशत रही थी। कंपनी के मुनाफे में सुधार कच्चे माल की लागत में कमी के कारण देखने को मिला। टायर निर्माता कंपनी के व्यय बिल का एक हिस्सा कच्चे माल की लागत है। दूसरी तिमाही में कच्चे माल की लागत में 10 प्रतिशत की कमी आई।

लगातार दूसरे दिन बाजार में तेजी, अदाणी एंटरप्राइजेज, बीएचईएल, आईसीआईसीआई बैंक, इंडोको रेमेडीज में मिलेगा शॉर्ट टर्म में बड़ा मुनाफा

तिमाही आय के अलावा, कंपनी ने 3 रुपये प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड को भी मंजूरी दी। अंतरिम डिविडेड देने की रिकॉर्ड तिथि 17 नवंबर तय की है। MRF Ltd द्वारा घोषित अंतरिम डिविडेंड का भुगतान 30 नवंबर को या उसके बाद किया जाएगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें