Get App

Nestle India Financial Results: मुनाफा 37% बढ़ा, इंटरिम डिविडेंड के साथ पहले स्टॉक स्प्लिट को मंजूरी

सितंबर तिमाही में Nestle India की डॉमेस्टिक सेल्स 10.3 प्रतिशत बढ़ी। सितंबर तिमाही के लिए नेस्ले का EBITDA 1,225 करोड़ रुपये रहा। नेस्ले इंडिया ने 5000 करोड़ रुपये टर्नओवर का मार्क पार कर लिया है। नेस्ले इंडिया के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2022-23 के​ लिए 140 रुपये प्रति शेयर के दूसरे इंटरिम डिविडेंड को मंजूरी दी है।

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Oct 19, 2023 पर 4:16 PM
Nestle India Financial Results: मुनाफा 37% बढ़ा, इंटरिम डिविडेंड के साथ पहले स्टॉक स्प्लिट को मंजूरी
अच्छे तिमाही नतीजों के चलते गुरुवार 19 अक्टूबर को नेस्ले इंडिया के शेयरों में तेजी का रुख है।

Nestle India Financial Results: नेस्ले इंडिया लिमिटेड का जुलाई-सितंबर 2023 तिमाही में कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 37 प्रतिशत बढ़कर 908 करोड़ रुपये हो गया। पिछले साल की इसी अवधि में यह 661.4 करोड़ रुपये था। कंपनी ने शेयर बाजारों को दी जानकारी में कहा कि सितंबर तिमाही में ऑपरेशंस से रेवेन्यु सालाना आधार पर करीब 9.5 प्रतिशत बढ़कर 5,036 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले यह 4601 करोड़ रुपये था। 19 अक्टूबर को जारी किए गए वित्तीय नतीजों से सामने आया कि सितंबर तिमाही के लिए नेस्ले का EBITDA (Earnings Before Interest, Tax, Depreciation and Amortization) 1,225 करोड़ रुपये रहा।

सितंबर तिमाही में नेस्ले इंडिया की डॉमेस्टिक सेल्स 10.3 प्रतिशत बढ़ी। कंपनी के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर सुरेश नारायणन ने कहा कि नेस्ले इंडिया ने 5000 करोड़ रुपये टर्नओवर का मार्क पार कर लिया है। किसी तिमाही में पहली बार कंपनी ने इस लेवल को क्रॉस किया है।

इंटरिम डिविडेंड और पहले स्टॉक स्प्लिट को भी मंजूरी

तिमाही नतीजों की घोषणा के दौरान इंटरिम डिविडेंड को लेकर भी ऐलान हुआ। नेस्ले इंडिया के बोर्ड ने वर्ष 2023 के​ लिए 140 रुपये प्रति शेयर के दूसरे इंटरिम डिविडेंड को मंजूरी दी है। रिकॉर्ड डेट तक शेयर होल्ड करने वाले पात्र शेयरधारकों को 10 रुपये कीमत वाले हर इक्विटी शेयर पर 140 रुपये के डिविडेंड का भुगतान किया जाएगा। रिकॉर्ड डेट 1 नवंबर 2023 है और डिविडेंड का पेमेंट 16 नवंबर 2023 से शुरू होगा। नेस्ले इंडिया के बोर्ड ने कंपनी के पहले स्टॉक स्प्लिट को भी मंजूरी दी है। यह 1:10 के रेशियो में होगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें