Get App

NTPC Q3 results: अनुमान से बेहतर रहा पावर कंपनी का नतीजा, मुनाफे में 7.3% की बढ़ोतरी

दिसंबर 2023 तिमाही में सरकारी पावर कंपनी एनटीपीसी लिमिटेड (NTPC Ltd) का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 7.3 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ 5,208.87 करोड़ रुपये रहा। पिछले साल की इसी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 4,854.36 करोड़ रुपये था। संबंधित अवधि में कंपनी का रेवेन्यू 3.9 पर्सेंट की गिरावट के साथ 42,820.38 करोड़ रुपये रहा

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 29, 2024 पर 9:55 PM
NTPC Q3 results: अनुमान से बेहतर रहा पावर कंपनी का नतीजा, मुनाफे में 7.3% की बढ़ोतरी
NTPC ने वित्त वर्ष 2024 के लिए 10 रुपये वाले इक्विटी शेयरों पर 2.25 रुपये प्रति शेयर अंतरिम डिविडेंड देने का ऐलान किया है।

दिसंबर 2023 तिमाही में सरकारी पावर कंपनी एनटीपीसी लिमिटेड (NTPC Ltd) का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 7.3 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ 5,208.87 करोड़ रुपये रहा। पिछले साल की इसी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 4,854.36 करोड़ रुपये था। संबंधित अवधि में कंपनी का रेवेन्यू 3.9 पर्सेंट की गिरावट के साथ 42,820.38 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में यह 44,601.84 करोड़ रुपये था। कंपनी का मुनाफा अनुमानों से बेहतर रहा है।

एक्सपर्ट्स ने दिसंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा 4,930 करोड़ रुपये रहने का अनुमान जताया था। हालांकि, रेवेन्यू अनुमान से कम रहा है। एक्सपर्ट्स ने रेवेन्यू 44,646.80 करोड़ रुपये रहने की संभावना जताई थी।

NTPC के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2024 के लिए 10 रुपये वाले इक्विटी शेयरों पर 2.25 रुपये प्रति शेयर अंतरिम डिविडेंड देने का ऐलान किया है। डिविडेंड का भुगतान 22 फरवरी को किया जाएगा। NTPC भारत की सबसे बड़ी पावर यूटिलिटी कंपनी है और देश की ऊर्जा जरूरतों में इस कंपनी की 25 पर्सेंट हिस्सेदारी है।

दिसंबर तिमाही में कंपनी का इबिट्डा (EBITDA) सालाना आधार पर 18 पर्सेंट की गिरावट के साथ 12,116.42 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल की इसी तिमाही में यह आंकड़ा 14,864.96 करोड़ रुपये था। इस दौरान इबिट्डा मार्जिन 5 पर्सेंट घटकर 33 पर्सेंट से 28 पर्सेंट हो गया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें