Get App

पेटीएम ने गाइडेंस से तीन तिमाही पहले हासिल की ऑपरेटिंग प्रॉफिटेबिलिटी - विजय शेखर शर्मा

PayTM की ऑपरेशंस से प्राप्त आय मजबूत रही। कंपनी के लोन बिजनेस से आय अच्छी रही। अच्छे लोन बिजनेस से दिसंबर 2022 तिमाही में ये आंकड़ा 2,062 करोड़ रुपये पहुंच गया। पिछले वर्ष की तीसरी तिमाही के मुकाबले इसमें 42% की बढ़ोत्तरी देखने को मिली। जबकि तिमाही आधार के आंकड़ों को देखें तो पिछली तिमाही के मुकाबले इसमें 8% की वृद्धि दर्ज की गई

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Feb 04, 2023 पर 10:05 AM
पेटीएम ने गाइडेंस से तीन तिमाही पहले हासिल की ऑपरेटिंग प्रॉफिटेबिलिटी - विजय शेखर शर्मा
PayTM का कहना है कि वह लागत पर अनुशासन बनाए रखने के साथ उन क्षेत्रों में निवेश करना जारी रखेगी जहां उसे भविष्य में ग्रोथ की संभावनाएं नजर आती हैं

पेटीएम (PayTM) के विजय शेखर शर्मा (PayTM’s Vijay Shekhar Sharma) ने शुक्रवार को कहा कि गाइडेंस से तीन तिमाहियों पहले कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिटेबिलिटी हासिल कर लिया गया। पेटीएम ब्रांड का स्वामित्व वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड (One97 Communications Limited (OCL) के पास है। इस कंपनी ने ESOP की लागत 31 करोड़ रुपये से पहले EBITDA के साथ अपने ऑपरेटिंग प्रॉफिटेबिलिटी माइलस्टोन हासिल कर लिया है। कंपनी ने ये माइलस्टोन सितंबर 2023 की अपनी निर्देशित समय सीमा से काफी पहले हासिल कर लिया है।

इसके ऑपरेशंस से प्राप्त आय मजबूत रही। विशेष रूप से लोन बिजनेस से आय अच्छी रही। इसकी वजह से दिसंबर 2022 तिमाही में ये आंकड़ा 2,062 करोड़ रुपये पहुंच गया। पिछले वर्ष की समान अवधि के मुकाबले इसमें 42% की वृद्धि दर्ज की गई। सितंबर 2022 को समाप्त पिछली तिमाही के मुकाबले इसमें 8% की वृद्धि दर्ज की गई।

PayTM ने एक बयान में कहा कि यह वृद्धि बड़े पैमाने पर उपभोक्ताओं द्वारा उनकी सेवाओं को अपनाने और मर्चेंट पार्टनर्स द्वारा सदस्यता सेवाएं बढ़ाने के कारण देखने को मिली। इसके साथ-साथ लोन वितरण और वाणिज्य व्यवसाय में देखी गई निरंतर वृद्धि से भी आय में बढ़ोत्तरी नजर आई। वित्तीय सेवाओं या लोन वितरण से आय कुल आय का 22% रही है। आय दिसंबर तिमाही में 9% बढ़ गई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें