पेटीएम (PayTM) के विजय शेखर शर्मा (PayTM’s Vijay Shekhar Sharma) ने शुक्रवार को कहा कि गाइडेंस से तीन तिमाहियों पहले कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिटेबिलिटी हासिल कर लिया गया। पेटीएम ब्रांड का स्वामित्व वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड (One97 Communications Limited (OCL) के पास है। इस कंपनी ने ESOP की लागत 31 करोड़ रुपये से पहले EBITDA के साथ अपने ऑपरेटिंग प्रॉफिटेबिलिटी माइलस्टोन हासिल कर लिया है। कंपनी ने ये माइलस्टोन सितंबर 2023 की अपनी निर्देशित समय सीमा से काफी पहले हासिल कर लिया है।