Get App

Paytm Q1 preview: आज आएंगे नतीजे, जून तिमाही में Paytm का घाटा कम रहने की उम्मीद

Paytm Q1 preview: एनालिस्ट का अनुमान है कि कंपनी फाइनेंशियल ईयर 2024 के अंत तक मुनाफा हासिल कर सकती है

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 05, 2022 पर 9:39 AM
Paytm Q1 preview: आज आएंगे नतीजे, जून तिमाही में Paytm का घाटा कम रहने की उम्मीद
यस सिक्योरिटीज और Goldman Sachs का अनुमान है कि पहली तिमाही में पेटीएम के लोन डिस्बर्समेंट में अच्छी मजबूती देखने को मिलेगी

Paytm Q1 preview: Paytm (One97 Communications) के नतीजे आज आने वाले हैं। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि अप्रैल-जून 2022 तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू साल-दर-साल आधार पर दोगुना रह सकता है। Paytm की लिस्टिंग 18 नवंबर 2021 को हुई थी। लेकिन कंपनी अभी तक मुनाफे में नहीं आ पाई है। मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि 30 जून 2022 को खत्म तिमाही में कंपनी के प्रदर्शन में सुधार देखने को मिल सकता है। Paytm के CEO और फाउंडर विजय शेखर शर्मा ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा था कि वह अब ग्रोथ पर नहीं मुनाफे पर फोकस करेंगे।

एनालिस्ट का अनुमान है कि कंपनी फाइनेंशियल ईयर 2024 के अंत तक मुनाफा हासिल कर सकती है। पिछले साल लिस्टिंग के बाद से ही Paytm के शेयरों पर लगातार फोकस रहा है। गुरुवार को Paytm के शेयर 0.17% तेजी केसाथ 805.90 रुपए पर बंद हुआ था।

कैसे रह सकते हैं Paytm के नतीजे?

Goldman Sachs ने Paytm के रिजल्ट प्रिव्यू नोट में कहा है कि 30 जून 2022 को खत्म तिमाही में Paytm की इनकम ग्रोथ साल-दर-साल आधार पर 90% रह सकती है। इस दौरान कंपनी के फाइनेंशियल सर्विसेज के रेवेन्यू में सालाना आधार पर 305% की ग्रोथ देखने को मिल सकती है। इसी तरह इस अवधि में कंपनी के पेमेंट सर्विस की रेवेन्यू में सालाना आधार पर 74% की ग्रोथ का अनुमान है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें