PVR Q2 results : सितंबर, 2022 में समाप्त तिमाही के दौरान पीवीआर का ऑपरेशंस से रेवेन्यू बढ़कर 686.72 करोड़ रुपये हो गया। हालांकि, बीते साल समान तिमाही के दौरान यह आंकड़ा 120.32 करोड़ रुपये रहा था। नतीजे जारी होने के बाद शेयर पर बिकवाली का दबाव दिख रहा है और दोपहर 2.40 बजे शेयर लगभग 1 फीसदी गिरावट के साथ 1,678 रुपये पर कारोबार कर रहा है।