Get App

PVR को सितंबर तिमाही में 71 करोड़ रुपये का लॉस, लेकिन रेवेन्यू में उछाल

सितंबर तिमाही के दौरान पीवीआर का ऑपरेशंस से रेवेन्यू बढ़कर 686.72 करोड़ रुपये हो गया। हालांकि, बीते साल समान तिमाही के दौरान यह आंकड़ा 120.32 करोड़ रुपये रहा था

Curated By: Mohit Parasharअपडेटेड Oct 17, 2022 पर 2:57 PM
PVR को सितंबर तिमाही में 71 करोड़ रुपये का लॉस, लेकिन रेवेन्यू में उछाल
नतीजे जारी होने के बाद पीवीआर लि. के शेयर पर बिकवाली का दबाव दिख रहा है

PVR Q2 results : सितंबर, 2022 में समाप्त तिमाही के दौरान पीवीआर का ऑपरेशंस से रेवेन्यू बढ़कर 686.72 करोड़ रुपये हो गया। हालांकि, बीते साल समान तिमाही के दौरान यह आंकड़ा 120.32 करोड़ रुपये रहा था। नतीजे जारी होने के बाद शेयर पर बिकवाली का दबाव दिख रहा है और दोपहर 2.40 बजे शेयर लगभग 1 फीसदी गिरावट के साथ 1,678 रुपये पर कारोबार कर रहा है।

लेकिन घाटा हुआ कम

प्रमुख मल्टीप्लेक्स चेन ऑपरेटर PVR Ltd ने सोमवार, 17 अक्टूबर को जुलाई-सितंबर, 2022 तिमाही के नतीजे जारी किए। इसके मुताबिक, तिमाही के दौरान कंपनी को 71.23 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड नेट लॉस रहा, जो बीते साल समान तिमाही से 53 फीसदी कम है। बीते साल यानी सितंबर, 2021 में समाप्त तिमाही के दौरान कंपनी को 153.13 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें