रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) की टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने 30 सितंबर, 2022 को समाप्त तिमाही के लिए अपने नतीजों की घोषणा कर दी है। सितंबर तिमाही के लिए कंपनी का कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा 28 प्रतिशत बढ़कर 4,518 करोड़ रुपये हो गया है। जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 3,528 करोड़ रुपये रहा था।