Sapphire Foods Q3 results: KFC इंडिया और Pizza Hut ऑपरेट करने वाली कंपनी सफायर फूड्स ने आज 6 फरवरी को FY25 की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 18 फीसदी बढ़कर 12 करोड़ रुपये हो गया। पिछले साल की समान तिमाही में यह आंकड़ा 10 करोड़ रुपये था। कंपनी के शेयरों में आज 0.47 फीसदी की गिरावट आई है और यह स्टॉक BSE पर 317.05 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है।