Get App

SBI Q2 Results: शुद्ध मुनाफा 8% बढ़कर ₹14330 करोड़, आय में 26% का उछाल

SBI September Quarter Results: इस दौरान बैंक की शुद्ध ब्याज आय सालाना आधार पर 12.3 प्रतिशत बढ़कर 39,500 करोड़ रुपये रही। सितंबर 2023 तिमाही में एसबीआई की कुल आय सालाना आधार पर 26.4 प्रतिशत बढ़कर 1.12 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गई।

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Nov 04, 2023 पर 2:39 PM
SBI Q2 Results: शुद्ध मुनाफा 8% बढ़कर ₹14330 करोड़, आय में 26% का उछाल
SBI की कुल आय सालाना आधार पर 26.4 प्रतिशत बढ़कर 1.12 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गई।

भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India or SBI) ने वित्त वर्ष 2023-24 की जुलाई-सितंबर तिमाही (FY24Q2) के लिए वित्तीय नतीजे जारी कर दिए हैं। सितंबर 2023 तिमाही में बैंक का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 8 प्रतिशत बढ़कर 14,330 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस दौरान बैंक की शुद्ध ब्याज आय सालाना आधार पर 12.3 प्रतिशत बढ़कर 39,500 करोड़ रुपये रही। सितंबर 2023 तिमाही में एसबीआई की कुल आय सालाना आधार पर 26.4 प्रतिशत बढ़कर 1.12 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गई।

बैंक की ओर से शेयर बाजारों को दी गई सूचना में कहा गया कि सितंबर तिमाही में बैंक का ऑपरेटिंग प्रॉफिट सालाना आधार पर 8.07 प्रतिशत घटकर 19,417 करोड़ रुपये पर आ गया। सितंबर तिमाही में SBI का डॉमेस्टिक नेट इंट्रेस्ट मार्जिन सालाना आधार पर 12 बेसिस पॉइंट घटकर 3.43 प्रतिशत पर आ गया।

NPA घटा

जहां तक एसेट क्वालिटी का सवाल है तो SBI की ओर से कहा गया है कि सितंबर 2023 तिमाही के दौरान उसका ग्रॉस NPA रेशियो 0.97 प्रतिशत घटकर 2.55% पर आ गया। नेट NPA रेशियो 0.16 प्रतिशत घटकर 0.64% प्रतिशत रह गया। तिमाही के दौरान क्रेडिट कॉस्ट 0.06 प्रतिशत कम होकर 0.22% रह गई।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें