SpiceJet Q3 results: स्पाइसजेट एयरलाइन मुनाफे में आ गई है। कंपनी ने बताया कि मौजूदा वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में उसे 441.7 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ। लेकिन अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में वह 25 करोड़ रुपये के शुद्ध मुनाफे में आ गई। नकदी संकट से जूझ रही इस एयरलाइन ने मंगलवार 25 फरवरी को देर शाम दोनों तिमाही के नतीजों को एक साथ जारी किया।