केमिकल का बिजनेस करने वाली दिग्गज कंपनी एसआरएफ लिमिटेड (SRF Limited) ने आज यानी 30 जनवरी को वित्त वर्ष 2023 की तीसरी तिमाही के लिए अपने वित्तीय नतीजे घोषित कर दिये हैं। वित्त वर्ष 2023 की तीसरी तिमाही में कंपनी के मुनाफे में बढ़ोत्तरी हुई है। इसके साथ ही कंपनी की आय में भी इजाफा नजर आया है। वित्त वर्ष 2023 की तीसरी तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर बढ़कर 510 करोड़ रुपये हो गया है। जबकि पिछले साल की तीसरी तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा 505 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी का मुनाफा बढ़ने की वजह से कंपनी ने शेयरधारकों के लिए डिविडेंड देने का भी ऐलान किया है।