Sula Vineyards Q3 Results: वाइन बनाने वाली दिग्गज कंपनी सुला वाइनयार्ड्स ने आज 5 फरवरी को FY25 की तीसरी तिमाही के नतीजों की घोषणा कर दी है। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 34.9 फीसदी घटकर 28 करोड़ रुपये रह गया। यह पिछले साल पहले की समान तिमाही में ₹43 करोड़ था। कंपनी के शेयरों में आज 1.18 फीसदी की तेजी देखी गई और यह स्टॉक BSE पर 365.55 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी का मार्केट कैप 3085.59 करोड़ रुपये है।