Get App

Texmaco Rail & Engineering का Q3 में मुनाफा दोगुना होकर ₹76 करोड़, रेवेन्यू 48% बढ़ा

Texmaco Rail & Engineering Q3 Earnings: दिसंबर 2024 तिमाही में EBITDA बढ़कर 139 करोड़ रुपये तक पहुंच गया, जो दिसंबर 2023 तिमाही में 91 करोड़ रुपये था। टेक्समैको रेल एंड इंजीनियरिंग में दिसंबर 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 48.14 प्रतिशत हिस्सेदारी थी

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Feb 02, 2025 पर 4:20 PM
Texmaco Rail & Engineering का Q3 में मुनाफा दोगुना होकर ₹76 करोड़, रेवेन्यू 48% बढ़ा
Texmaco Rail & Engineering का मार्केट कैप 7100 करोड़ रुपये है।

Texmaco Rail & Engineering Q3 Results: टेक्समैको रेल एंड इंजीनियरिंग लिमिटेड का अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही में कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर दोगुना होकर 76 करोड़ रुपये हो गया। मालवाहक गाड़ियों यानि फ्रेट कार्स की अधिक डिलीवरी के कारण मुनाफे में इजाफा हुआ। कंपनी ने एक बयान में कहा कि पिछले साल की दिसंबर तिमाही में मुनाफा 30 करोड़ रुपये रहा था।

दिसंबर 2024 तिमाही में टेक्समैको रेल एंड इंजीनियरिंग का ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू भी एक साल पहले के मुकाबले 47.9 प्रतिशत बढ़कर 1,326 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले यह 896 करोड़ रुपये था। EBITDA बढ़कर 139 करोड़ रुपये तक पहुंच गया, जो दिसंबर 2023 तिमाही में 91 करोड़ रुपये था। दिसंबर 2024 के आखिर तक कंपनी की ऑर्डर बुक 7,612 करोड़ रुपये की थी।

दिसंबर तिमाही में 2,714 फ्रेट कारों की डिलीवरी 

दिसंबर 2024 तिमाही में टेक्समैको रेल एंड इंजीनियरिंग ने 2,714 फ्रेट कारों की डिलीवरी की। यह एक साल पहले की 1,756 फ्रेट कारों की डिलीवरी से 54.6 प्रतिशत ज्यादा है। कंपनी की 7 मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी हैं, जिनमें से 5 पश्चिम बंगाल में, 1 गुजरात में और 1 छत्तीसगढ़ में है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें