Texmaco Rail & Engineering Q3 Results: टेक्समैको रेल एंड इंजीनियरिंग लिमिटेड का अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही में कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर दोगुना होकर 76 करोड़ रुपये हो गया। मालवाहक गाड़ियों यानि फ्रेट कार्स की अधिक डिलीवरी के कारण मुनाफे में इजाफा हुआ। कंपनी ने एक बयान में कहा कि पिछले साल की दिसंबर तिमाही में मुनाफा 30 करोड़ रुपये रहा था।