UltraTech Cement March Quarter Results: आदित्य बिड़ला ग्रुप की कंपनी अल्ट्राटेक सीमेंट का जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा 2,474.79 करोड़ रुपये हो गया। यह एक साल पहले के मुनाफे 2,258.58 करोड़ रुपये से 9.5 प्रतिशत ज्यादा है। कंपनी के मालिकों के लिए मुनाफा सालाना आधार पर 10 प्रतिशत बढ़कर 2,482.04 करोड़ रुपये दर्ज किया गया, जो मार्च 2024 तिमाही में 2,258.12 करोड़ रुपये था।