Hindustan Zinc Q1 Result: वेदांता (Vedanta) के मालिकाना हक वाली हिंदुस्तान जिंक के लिए चालू वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही अप्रैल-जून 2024 शानदार रही। जून तिमाही में हिंदुस्तान जिंक का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 19.4 फीसदी उछलकर 2,345 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू भी 11 फीसदी से अधिक उछल गया। नतीजे आने के बाद हिंदुस्तान जिंक के शेयरों की खरीदारी एकाएक बढ़ गई और यह रेड जोन से ग्रीन जोन में आ गया। आज BSE पर यह 0.66 फीसदी की बढ़त के साथ 651.85 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 632.05 रुपये तक टूट गया था। नतीजे आने के बाद यह उछलकर 664.35 रुपये के भाव तक पहुंच गया।