HDFC के चेयरमैन दीपक पारेख ने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है। हाउसिंग डिवेलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन (HDFC) के शेयरहोल्डर्स को लिखी चिट्ठी में उन्होंने कहा कि वह अब अपनी इस जिम्मेदारी से मुक्त होना चाहते हैं। 78 साल के पारेख अब बैंक में किसी भूमिका में नहीं रहेंगे। HDFC के CEO केकी मिस्री ( Keki Mistry) बैंक के बोर्ड में शामिल हो सकते हैं। हालांकि, इसके लिए रिजर्व बैंक की मंजूरी भी लेनी होगी।