Get App

दीपक पारेख ने किया रिटायरमेंट का ऐलान, शेयरहोल्डर्स को लिखी चिट्ठी

HDFC के चेयरमैन दीपक पारेख ने कहा कि वह अब अपनी इस जिम्मेदारी से मुक्त होना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि HDFC और HDFC बैंक के मर्जर से बैंक के लिए क्रॉस-सेलिंग के अवसर मिलेंगे, जबकि होम लोन के बिजनेस को बढ़ावा मिलेगा। HDFC के CEO केकी मिस्री अब बैंक के बोर्ड में शामिल हो सकते हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 30, 2023 पर 10:04 PM
दीपक पारेख ने किया रिटायरमेंट का ऐलान, शेयरहोल्डर्स को लिखी चिट्ठी
दीपक पारेख ने कहा कि HDFC का अनुभव उनके लिए अमूल्य है।

HDFC के चेयरमैन दीपक पारेख ने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है। हाउसिंग डिवेलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन (HDFC) के शेयरहोल्डर्स को लिखी चिट्ठी में उन्होंने कहा कि वह अब अपनी इस जिम्मेदारी से मुक्त होना चाहते हैं। 78 साल के पारेख अब बैंक में किसी भूमिका में नहीं रहेंगे। HDFC के CEO केकी मिस्री ( Keki Mistry) बैंक के बोर्ड में शामिल हो सकते हैं। हालांकि, इसके लिए रिजर्व बैंक की मंजूरी भी लेनी होगी।

पारेख ने कहा, 'अब कंपनी से मुक्त होने का समय आ गया है। HDFC के शेयरहोल्डर्स के लिए यह मेरी आखिरी चिट्ठी है। मुझे उम्मीद है कि भविष्य में हमारी कंपनी बेहतर ग्रोथ हासिल करेगी।' अपनी इस चिट्ठी में पारेख काफी भावुक दिखे। उन्होंने कहा कि HDFC का अनुभव उनके लिए अमूल्य है। सीनियर बैंकर ने कहा, 'हमारे इतिहास को मिटाया नहीं जा सकता और हमारी विरासत को आगे बढ़ाया जाएगा।'

मर्जर से बैंक को मिलेंगे क्रॉस-सेलिंग के अवसर

पारेख ने अपनी चिट्ठी में कहा कि HDFC और HDFC बैंक के मर्जर से बैंक के लिए क्रॉस-सेलिंग के अवसर मिलेंगे, जबकि होम लोन बिजनेस को बैंक का सहारा मिलेगा। HDFC के चेयरमैन ने कहा, 'HDFC बैंक के लिए होम लोन कस्टमर एक यात्रा की शुरुआत जैसा है। HDFC बैंक क्रॉस सेलिंग के अवसरों को लेकर काफी उत्साहित है। बैंक के डिजिटल प्लैटफॉर्म पर यह काम बेहतर तरीके से होगा।' HDFC और HDFC बैंक का मर्जर 1 जुलाई से लागू होगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें