डिश टीवी इंडिया (Dish TV India) के मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) जवाहर लाल गोयल (Jawahar Lal Goel) ने अपना पद छोड़ दिया है। कंपनी के शेयरधारकों ने उन्हें दोबारा MD पद पर नियुक्त होने के प्रस्ताव को ठुकरा दिया, जिसके बाद उन्हें यह कदम उठाना पड़ा है। कंपनी ने शुक्रवार को शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में यह जानकारी दी। हालांकि गोयल अभी कंपनी के नॉन-एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर पद पर बनेंगे रहेंगे।