Get App

Dish TV के मैनेजिंग डायरेक्टर जवाहर लाल गोयल को छोड़ना पड़ा अपना पद, EGM में नहीं मिल पाया जरूरी वोट

डिश टीवी की सबसे बड़ी शेयरहोल्डर यस बैंक लंबे समय से जवाहर गोयल को मैनेजिंग डायरेक्टर पद से हटाने की मांग कर रही थी

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 24, 2022 पर 10:58 PM
Dish TV के मैनेजिंग डायरेक्टर जवाहर लाल गोयल को छोड़ना पड़ा अपना पद, EGM में नहीं मिल पाया जरूरी वोट
जवाहर लाल गोयल कंपनी के नॉन-एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर बने रहेंगे

डिश टीवी इंडिया (Dish TV India) के मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) जवाहर लाल गोयल (Jawahar Lal Goel) ने अपना पद छोड़ दिया है। कंपनी के शेयरधारकों ने उन्हें दोबारा MD पद पर नियुक्त होने के प्रस्ताव को ठुकरा दिया, जिसके बाद उन्हें यह कदम उठाना पड़ा है। कंपनी ने शुक्रवार को शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में यह जानकारी दी। हालांकि गोयल अभी कंपनी के नॉन-एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर पद पर बनेंगे रहेंगे।

डिश टीवी ने शुक्रवार को अपने शेयरधारकों की एक एक्सट्राऑर्डिनरी जनरल मीटिंग (EGM) बुलाई थी। मीटिंग में जवाहर गोयल को दोबारा मैनेजिंग डायरेक्टर पर पर नियुक्त करने सहित कुल तीन प्रस्ताव रखे गए। कंपनी ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में बताया कि जवाहर गोयल के मैनेजिंग डायरेक्टर पद पर फिर से नियुक्ति के प्रस्ताव को जरूरी बहुमत नहीं मिल पाया।

वोटिंग नतीजों से पता चलता है कि कंपनी के 21 फीसदी शेयरधारकों ने जवाहर गोयल के पक्ष में वोट दिया, वहीं 78.9 फीसदी शेयरधारकों ने उनके दोबारा नियुक्ति के खिलाफ में वोट दिया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें