रियल्टी कंपनी DLF गुरुग्राम में अल्ट्रा-लग्जरी हाउसिंग प्रोजेक्ट में 8,000 करोड़ रुपये निवेश करेगी। इसके जरिये कंपनी का इरादा प्रीमियम घरों की मजबूत मांग का फायदा उठाना है। पिछले महीने DLF ने DLF 5, गुरुग्राम में 17 एकड़ के सुपर लग्जरी हाउसिंग प्रोजेक्ट का प्री-लॉन्च किया था। कंपनी ने सभी रेगुलेटरी मंजूरी हासिल करने के लिए इसे प्री-लॉन्च किया था और इसे ग्राहकों से काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली है।