देश के स्टार्टअप इकोसिस्टम में फिनटेक सेक्टर (Fintech Sector) की बड़ी हिस्सेदारी है। 2016 में UPI लॉन्च होने के बाद फिनटेक की भूमिका बढ़ी है। नोटबंदी के बाद से अब तक फिनटेक कंपनियों ने लंबा सफर तय किया है। आज बड़ी संख्या में लोग जीरोधा (Zerodha), फोनपे (PhonPe) जैसे फिनटेक स्टार्टअप का रोजाना इस्तेमाल कर रहे हैं।