Get App

Dream11 की पैरेंट फर्म की 'घर वापसी', आखिर अमेरिका से भारत क्यों शिफ्ट किया हेडक्वार्टर?

Dream11 की पैरेंट कंपनी Dream Sports ने अमेरिका से भारत हेडक्वार्टर शिफ्ट कर लिया, जिससे इसे ऑपरेशनल और कानूनी फायदे मिलेंगे। आइए जानते हैं कि कंपनी ने यह कदम क्यों उठाया और इससे क्या Dream11 यूजर्स पर कोई असर पड़ेगा।

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 31, 2025 पर 8:41 PM
Dream11 की पैरेंट फर्म की 'घर वापसी', आखिर अमेरिका से भारत क्यों शिफ्ट किया हेडक्वार्टर?
Dream Sports से पहले PhonePe, Zepto, Groww जैसी बड़ी कंपनियां भी अपना हेडक्वार्टर भारत शिफ्ट कर चुकी हैं।

मशहूर फैंटेसी स्पोर्ट्स प्लेटफॉर्म Dream11 की पैरेंट कंपनी Dream Sports ने अपना मुख्यालय अमेरिका से भारत शिफ्ट कर लिया है। यह उन भारतीय स्टार्टअप्स की लहर का हिस्सा है, जो ‘रिवर्स फ्लिपिंग’ के तहत अपने रजिस्ट्रेशन को फिर से भारत ला रहे हैं। इसके पीछे सरकार की अनुकूल नीतियां और आसान नियम माने जा रहे हैं।

कंपनी के प्रवक्ता ने Moneycontrol को बताया, "हम टेक्नोलॉजी के जरिए भारत के स्पोर्ट्स सेक्टर को नई ऊंचाइयों पर ले जा रहे हैं। अब हम पूरी तरह से भारतीय कंपनी बन चुके हैं।"

PhonePe, Groww के बाद Dream Sports की 'घर वापसी'

Dream Sports से पहले PhonePe, Zepto, Groww जैसी बड़ी कंपनियां भी अपना हेडक्वार्टर भारत शिफ्ट कर चुकी हैं। वहीं, Razorpay, Meesho, Pine Labs, Udaan और Flipkart भी इस प्रक्रिया में हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें