फाइनेंशियल सर्विसेज टेक्नोलॉजी फर्म Tala ने सीरीज E के फंडिंग राउंड में 14.5 करोड़ डॉलर का फंड हासिल किया है। AI लेंडिंग प्लेटफॉर्म अपस्टार्ट की अगुवाई में हुए इस फंडिंग में स्टेलर डिवेलपमेंट फाउंडेशन, काइंडरेड वेंचर्स और J साफरा ग्रुप के अलावा कुछ मौजूदा इनवेस्टर्स भी शामिल थे।