दुनिया की बड़ी टू-व्हीलर कंपनियों में शामिल हीरो ग्रुप की मालिक मुंजाल फैमिली में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के लिए हीरो ब्रांड के इस्तेमाल को लेकर विवाद खड़ा हो रहा है। हीरो इलेक्ट्रिक के मैनेजिंग डायरेक्टर नवीन मुंजाल ने कहा कि वह अपने अंकल पवन मुंजाल की अगुवाई वाली हीरो मोटोकॉर्प के समान ब्रांड के साथ इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में उतरने पर लड़ने के लिए तैयार हैं।