Get App

June Auto Sales : Tata Motors की कुल बिक्री 78.4% बढ़ी, कंपनी ने बेचे 3507 इलेक्ट्रिक वाहन

Tata Motors ने बताया है कि जून 2022 में कंपनी ने 3,507 इलेक्ट्रिक व्हीकल की बिक्री की है जबकि जून 2021 में कंपनी ने 658 यूनिट की बिक्री की थी

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 01, 2022 पर 5:01 PM
June Auto Sales : Tata Motors की कुल बिक्री 78.4% बढ़ी, कंपनी ने बेचे 3507 इलेक्ट्रिक वाहन
जून 2022 में Tata Motors की कमर्शियल बिक्री सालाना आधार पर 69 फीसदी बढ़कर जून 2021 के 22,100 यूनिट से बढ़कर 37,265 यूनिट पर आ गई है

Tata Motors ने 1 जुलाई 2022 को बताया है कि जून महीने में कंपनी की कुल ब्रिकी सालाना आधार पर 78.4 फीसदी बढ़कर 82,462 यूनिट रही है जबकि कंपनी ने जून 2021 में 46,210 यूनिट बेची थी।

जून 2022 में कंपनी की कुल घरेलू बिक्री 82 फीसदी बढ़कर 79,606 यूनिट रही है जो कि जून 2021 में 43,704 यूनिट रही थी। जून 2022 में कंपनी की कुल घरेलू पैसेंजर व्हीकल बिक्री में सालाना आधार पर 87 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है और यह जून 2021 के 24,110 यूनिट से बढ़कर

45,197 यूनिट पर आ गई है।

बता दें कि नोमुरा ने अनुमान लगाया था कि जून 2022 में टाटा मोटर्स की कुल बिक्री 77,900 यूनिट रहेगी। लेकिन कंपनी की इस अवधि में कुल वास्तविक बिक्री 82462 यूनिट रही है। यानी जून 2022 में कंपनी की कुल बिक्री अनुमान से बेहतर रही है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें