अडानी ग्रुप (Adani Group) की दो कंपनियों ने इस साल संपत्ति जोड़ने के मामले में रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) को पीछे छोड़ दिया है, जो पारंपरिक तौर पर पिछले कई सालों से शीर्ष स्थान पर थी। इन कंपनियों में अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) और अडानी ट्रांसमिशन (Adani Transmission) शामिल है। हालांकि रिलायंस इंडस्ट्रीज सभी रिकॉर्डों को तोड़ते हुए पिछले 5 सालों में सबसे अधिक वेल्थ बनाने वाली कंपनी में शीर्ष स्थान पर बरकरार है। वहीं टॉप 100 कंपनियों ने इन 5 सालों में अपने निवेशकों की वेल्थ में कुल करीब 92.2 करोड़ रुपये का इजाफा किया है। घरेलू ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी।