Get App

टॉप-100 कंपनियों ने पिछले 5 सालों में बनाई 92.2 लाख करोड़ की वेल्थ, रिलायंस और अडानी ग्रुप की दो कंपनियां टॉप पर

अडानी ग्रुप (Adani Group) की दो कंपनियों ने इस साल संपत्ति जोड़ने के मामले में सभी को पीछे छोड़ दिया है, हालांकि रिलायंस इंडस्ट्रीज सभी रिकॉर्डों को तोड़ते हुए पिछले 5 सालों में सबसे अधिक वेल्थ बनाने वाली कंपनी में शीर्ष स्थान पर बरकरार है

Moneycontrol Newsअपडेटेड Dec 08, 2022 पर 11:10 PM
टॉप-100 कंपनियों ने पिछले 5 सालों में बनाई 92.2 लाख करोड़ की वेल्थ, रिलायंस और अडानी ग्रुप की दो कंपनियां टॉप पर
पिछले 5 सालों में सबसे अधिक वेल्थ टेक्नोलॉजी सेक्टर ने क्रिएट की है

अडानी ग्रुप (Adani Group) की दो कंपनियों ने इस साल संपत्ति जोड़ने के मामले में रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) को पीछे छोड़ दिया है, जो पारंपरिक तौर पर पिछले कई सालों से शीर्ष स्थान पर थी। इन कंपनियों में अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) और अडानी ट्रांसमिशन (Adani Transmission) शामिल है। हालांकि रिलायंस इंडस्ट्रीज सभी रिकॉर्डों को तोड़ते हुए पिछले 5 सालों में सबसे अधिक वेल्थ बनाने वाली कंपनी में शीर्ष स्थान पर बरकरार है। वहीं टॉप 100 कंपनियों ने इन 5 सालों में अपने निवेशकों की वेल्थ में कुल करीब 92.2 करोड़ रुपये का इजाफा किया है। घरेलू ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी।

उद्योगपति गौतम अडानी की अगुआई वाली कंपनियों के शेयरों में इस साल भारी तेजी देखी गई। साथ ही अडानी ग्रुप ने इस दौरान कई कंपनियों का अधिग्रहण और नए क्षेत्रों में अपने बिजनेस को डायवर्सिफाई किया।

सितंबर में रिकॉर्ड हाई पर थी गौतम अडानी की वेल्थ

अडानी ग्रुप के शेयरों में यह उछाल इतनी अधिक थी कि बीते 16 सितंबर को गौतम अडानी करीब 155.7 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ दुनिया के दूसरे सबसे अमीर आदमी बन गए थे। उनसे अमीर लिस्ट में सिर्फ ट्विटर (Twitter) के नए मालिक एलॉन मस्क थे, जिनकी संपत्ति उस वक्त 253.5 अरब डॉलर की थी। उस दिन अडानी एंटरप्राइजेज, अडानी पोर्ट्स और अडानी ट्रांसमिशन के शेयरों ने अपने रिकॉर्ड स्तर को छुआ था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें