पर्सनल कंप्यूटर बनाने वाली कंपनी लेनोवो (Lenovo) अब भारत में सर्वर बनाने की तैयारी में है। इसका मकसद कंपनी द्वारा अपने डेटा सेंटर बिजनेस को सहयोग उपलब्ध कराना और IT हार्डवेयर के लिए प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव (PLI) स्कीम का फायदा उठाना है। कंपनी भारत को बेहद अहम मार्केट मानती है और इसे अपना मैन्युफैक्चरिंग हब बनाना चाहती है, ताकि वह यहां से अपने पर्सनल कंप्यूटर और स्मार्टफोन को बाकी बाजारों में एक्सपोर्ट कर सके। कंपनी भारत से सॉल्यूशन आधारित सेवाओं का एक्सपोर्ट भी करना चाहती है, ताकि यहां की स्थानीय IT प्रतिभाओं को मदद मिल सके।