Get App

LIC IPO: आईपीओ से पहले सुस्त पड़ी एलआईसी की ग्रोथ, प्राइवेट बीमा कंपनियों से रही बहुत कम

ग्रोथ के मामले में SBI Life अव्वल रही। उसने 25 फीसदी ग्रोथ के साथ 22,613 करोड़ रुपये का नया बिजनेस प्रीमियम हासिल किया

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 16, 2022 पर 9:51 AM
LIC IPO: आईपीओ से पहले सुस्त पड़ी एलआईसी की ग्रोथ, प्राइवेट बीमा कंपनियों से रही बहुत कम
वित्त वर्ष 2021-22 के पहले 11 महीनों में एलआईसी के नए बिजनेस प्रीमियम की ग्रोथ 0.24 फीसदी रही। इस दौरान कंपनी ने 1.56 लाख करोड़ रुपये का नया बिजनेस प्रीमियम हासिल किया।

देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी एलआईसी की ग्रोथ सुस्त पड़ गई है। कंपनी की ग्रोथ में तब बड़ी गिरावट आई है, जब कंपनी आईपीओ से पैसे जुटाने जा रही है। बीमा क्षेत्र के नियामक IRDAI के आंकड़ों से यह जानकारी मिली है। उधर, प्राइवेट इंश्योरेंस कंपनियों की ग्रोथ में उछाल है। एलआईसी ने आईपीओ से 60-80 हजार करोड़ रुपये जुटाने का प्लान बनाया है। आईपीओ के बाद यह देश की सबसे बड़ी कंपनियों की लिस्ट में आ जाएगी।

वित्त वर्ष 2021-22 के पहले 11 महीनों में एलआईसी के नए बिजनेस प्रीमियम की ग्रोथ 0.24 फीसदी रही। इस दौरान कंपनी ने 1.56 लाख करोड़ रुपये का नया बिजनेस प्रीमियम हासिल किया। इसके मुकाबले प्राइवेट इंश्योरेंस की नए बिजनेस प्रीमियम की ग्रोथ 24.7 फीसदी रही। उनका कुल नया बिजनेस प्रीमयम इस दौरान 98,213 करोड़ रुपये रहा।

इस वित्त वर्ष में अब तक सबसे बड़ी पांच प्राइवेट लाइफ इंश्योरेंस कंपनियों की न्यू बिजनेस प्रीमियम ग्रोथ एलआईसी के मुकाबले ज्यादा रही। सबसे बड़ी पांच प्राइवेट लाइफ इंश्योरेंस कंपनियों में SBI Life, ICICI Prudential Life, Max Life Insurance और HDFC Life Insurance शामिल हैं। एसबीआई लाइफ ने 25 फीसदी ग्रोथ के साथ 22,613 करोड़ रुपये का नया बिजनेस प्रीमियम हासिल किया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें