देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी एलआईसी की ग्रोथ सुस्त पड़ गई है। कंपनी की ग्रोथ में तब बड़ी गिरावट आई है, जब कंपनी आईपीओ से पैसे जुटाने जा रही है। बीमा क्षेत्र के नियामक IRDAI के आंकड़ों से यह जानकारी मिली है। उधर, प्राइवेट इंश्योरेंस कंपनियों की ग्रोथ में उछाल है। एलआईसी ने आईपीओ से 60-80 हजार करोड़ रुपये जुटाने का प्लान बनाया है। आईपीओ के बाद यह देश की सबसे बड़ी कंपनियों की लिस्ट में आ जाएगी।