Get App

NTPC Q4 results: सरकारी बिजली कंपनी का मुनाफा 22% बढ़ा, शेयरधारकों को मिलेगा डिविडेंड का तोहफा

NTPC Q4 results: देश की सबसे बड़ी बिजली कंपनी NTPC का मार्च तिमाही में मुनाफा 22% बढ़ा है। वहीं, पूरे साल का लाभ ₹23,953 करोड़ रहा। इस सरकारी कंपनी ने डिविडेंड देने का भी ऐलान किया है। पूरी डिटेल के लिए पढ़ें यह खबर।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड May 24, 2025 पर 6:22 PM
NTPC Q4 results: सरकारी बिजली कंपनी का मुनाफा 22% बढ़ा, शेयरधारकों को मिलेगा डिविडेंड का तोहफा
NTPC की मार्च तिमाही में कुल ऑपरेशनल इनकम भी बढ़कर ₹49,833.70 करोड़ हो गई।

NTPC Q4 results: सरकार के मालिकाना हक वाली बिजली कंपनी एनटीपीसी लिमिटेड (NTPC Ltd) ने वित्त वर्ष 2024-25 की मार्च तिमाही के वित्तीय नतीजों का ऐलान कर दिया है। कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट ₹7,897.14 करोड़ रहा। यह बीते साल की समान तिमाही के मुकाबले करीब 22% की ग्रोथ है। मुनाफे में यह बढ़त कंपनी के ऑपरेशनल परफॉर्मेंस में सुधार का संकेत देती है।

NTPC की मार्च तिमाही में कुल ऑपरेशनल इनकम भी बढ़कर ₹49,833.70 करोड़ हो गई। यह पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में ₹47,628.19 करोड़ थी।

पूरे वित्त वर्ष में कैसा रहा NTPC का प्रदर्शन?

देश की सबसे बड़ी बिजली कंपनी NTPC ने पूरे वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान भी नेट प्रॉफिट में ठोस बढ़त दर्ज की है। FY25 में कंपनी का कुल नेट प्रॉफिट ₹23,953.15 करोड़ रहा, जो FY24 के ₹21,332.45 करोड़ से अधिक है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें