Get App

IPO की असफलता पीछे छोड़ नए मिशन पर निकले Paytm के CEO विजय शेखर शर्मा, निवेशकों का भरोसा वापस जीतने के लिए बनाया ये प्लान

Paytm के फाउंडर विजय शेखर शर्मा ने कहा कि निवेशकों का भरोसा जीतने की दिशा में पहला यह कदम उन्हें यह विस्तार से बताना होगा कि कंपनी का रेवेन्यू मॉडल क्या है

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 01, 2022 पर 11:51 PM
IPO की असफलता पीछे छोड़ नए मिशन पर निकले Paytm के CEO विजय शेखर शर्मा, निवेशकों का भरोसा वापस जीतने के लिए बनाया ये प्लान
विजय शेखर शर्मा, Paytm के फाउंडर और सीईओ

पेटीएम (Paytm) कभी भारत के टेक स्टार्टअप इंडस्ट्री का चेहरा हुआ करती था। इसने भारत के सबसे बड़े इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) के साथ शेयर बाजार में एंट्री की थी, लेकिन यह फ्लॉप रहा और तब से इसकी मार्केट वैल्यू करीब दो तिहाई घट चुका है। आज यह टेक कंपनियों के वैल्यूएशन में आए गिरावट का प्रतीक बन चुकी है। हालांकि अब इसके फाउंडर और सीईओ विजय शेखर शर्मा (Vijay Shekhar Sharma) ने कंपनी के वित्तीय सेहत पर और कंपनी की भविष्य में संभावनाओं को लेकर निवेशकों में भरोसा जगाने पर अपना फोकस बढ़ाने का वादा किया है। बता दें कि Paytm फिलहाल घाटे में है और वह इससे बाहर आने की कोशिशों में लगी है।

विजय शेखर शर्मा ने बताया कि डिजिटल पेमेंट सर्विस मुहैया कराने वाली Paytm, भारत की पहली इंटरनेट कंपनी है, जिसने हाल में खत्म हुए वित्त वर्ष में 1 अरब डॉलर के रेवेन्यू का आंकड़ा पार किया है। बता दें कि Paytm औपचारिक रूप से वन97 कम्युनिकेशंस के रूप में रजिस्टर्ड है। विजय शेखर शर्मा ने कहा कि कंपनी अब अपना ध्यान ग्रोथ से हटाकर मुनाफे की तरफ लगा रही है।

उन्होंने कहा, "हम काफी उत्साहपूर्वक 1 अरब डॉलर के लक्ष्य का पीछा कर रहे थे।" Paytm के सीईओ ने आगे कहा, "मेरे लिए पेटीएम का IPO लाना एक तरह का ग्रैजुएशन था और मेरा उद्देश्य अब पेटीएम को ब्रेक-इवन और फिर प्रॉफिट में लाने का है।" बाद में रूस-यूक्रेन के बीच जंग और दुनिया के कई केंद्रीय बैंकों की तरफ से ब्याज दरों में बढ़ोतरी ने इस स्थिति को और खराब कर दिया। ब्रेक-इवन उस स्थिति को कहते हैं जब कंपनी को कोई मुनाफा नहीं होता है, लेकिन उसे कोई घाटा भी नहीं होता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें