दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) के निवेश वाली अकासा एयर (Akasa Air) ने बुधवार 22 दिसंबर को अपने 'लोगो (Logo)' और टैगलाइन जारी किए। देश की सबसे नई एयरलाइन ने आकाश के तत्वों से प्रेरित होकर 'राइजिंग A' थीम पर अपना लोगो बनाया है। साथ ही एयरलाइन ने अपना टैगलाइन भी जारी किया जो है-- 'It's Your Sky' मतलब यह आपका आसामान है।