Get App

RIL ने फाइनेंशियल सर्विसेज बिजनेस के डिमर्जर और लिस्टिंग का किया ऐलान, शेयरहोल्डर्स को मिलेंगे नई कंपनी के कितने शेयर?

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने ऐलान किया कि वह अपनी फाइनेंशियल सर्विसेज अंडरटेकिंग को रिलायंस स्ट्रैटेजिक इनवेस्टमेंट्स लिमिटेड (RSIL) में डिमर्ज करेगी और उसे जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड यानी JFSL नाम देगी

Curated By: Mohit Parasharअपडेटेड Oct 21, 2022 पर 11:17 PM
RIL ने फाइनेंशियल सर्विसेज बिजनेस के डिमर्जर और लिस्टिंग का किया ऐलान, शेयरहोल्डर्स को मिलेंगे नई कंपनी के कितने शेयर?
RIL के फाइनेंशियल सर्विसेज बिजनेस की लिस्टिंग के ऐलान से साफ हो गया है कि वह इस बिजनेस में बड़ा दांव लगाने जा रही है

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने शुक्रवार, 21 अक्टूबर को ऐलान किया कि वह अपनी फाइनेंशियल सर्विसेज अंडरटेकिंग को रिलायंस स्ट्रैटेजिक इनवेस्टमेंट्स लिमिटेड (RSIL) में डिमर्ज करेगी और उसे जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (Jio Financial Services Limited) यानी JFSL नाम देगी।

Reliance Industries ने कहा कि JFSL भारतीय स्टॉक एक्सचेंजेस में लिस्ट कराया जाएगा। RIL ने एक बयान में कहा, “रिलायंस इंडस्ट्रीज के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने आज हुई एक मीटिंग में आरआईएल, रिलायंस स्ट्रैटेजिक इनवेस्टमेंट्स लि. (RSIL) और उनके संबंधित शेयरहोल्डर्स और क्रेडिटर्स (स्कीम) के बीच स्कीम ऑफ अरेंजमेंट्स को मंजूरी दे दी गई है। इसकी शर्तों के तहत, RIL अपनी फाइनेंशियल सर्विसेज अंडरटेकिंग को RSIL (जिसका नाम जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड यानी JFSL कर दिया जाएगा) में डिमर्ज कर देगी। JFSL को भारतीय स्टॉक एक्सचेंजेस में लिस्ट कराया जाएगा।”

आरआईएल का कौन सा निवेश होगा ट्रांसफर

RSIL वर्तमान में RIL के पूर्ण स्वामित्व वाली कंपनी है और RBI में रजिस्टर्ड नॉन डिपॉजिट टेकिंग सिस्टमिकली इंपोर्टेंट (ND-SI) नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें