Get App

SpiceJet 3.0 के लिए रहें तैयार, फंडिंग योजना की मंजूरी एक ऐतिहासिक पल: चेयरमैन अजय सिंह

स्पाइसजेट (SpiceJet) के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर ने दो दिन पहले एयरलाइन की 2,250 करोड़ रुपये जुटाने की योजना को मंजूरी दी थी। एयरलाइन के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर अजय सिंह (Ajay Singh) का कहना है कि यह फैसला कंपनी के इतिहास में एक निर्णायक पल होने वाला है। उन्होंने कहा, "2,250 करोड़ रुपये की पूंजी एयरलाइन के इतिहास में एक महत्वपूर्ण मोड़ साबित होने वाला है। यह स्पाइजेट 3.0 की राह तैयार करती है"

Moneycontrol Newsअपडेटेड Dec 14, 2023 पर 10:53 PM
SpiceJet 3.0 के लिए रहें तैयार, फंडिंग योजना की मंजूरी एक ऐतिहासिक पल: चेयरमैन अजय सिंह
Spicejet ने हालिया सितंबर तिमाही में 428 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा दर्ज किया

स्पाइसजेट (SpiceJet) के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर ने दो दिन पहले एयरलाइन की 2,250 करोड़ रुपये जुटाने की योजना को मंजूरी दी थी। एयरलाइन के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर अजय सिंह (Ajay Singh) का कहना है कि यह फैसला कंपनी के इतिहास में एक निर्णायक पल होने वाला है। उन्होंने कहा, "2,250 करोड़ रुपये की पूंजी एयरलाइन के इतिहास में एक महत्वपूर्ण मोड़ साबित होने वाला है। यह स्पाइजेट 3.0 की राह तैयार करती है, जो पहले से अधिक मजबूत और लचीली कंपनी होगी। ये फंड जनवरी में शेयरधारक की मंजूरी के बाद कंपनी को उपलब्ध हो जाएंगे।"

उन्होंने कहा, "यह कदम सिर्फ एक वित्तीय फैसला नहीं है। बल्कि यह स्पाइसजेट की वित्तीय ताकत को मजबूत करने और हमारे विकास पथ को तेज करने की दिशा में एक निर्णायक कदम है।" अजय सिंह ने गुरुवार को कर्मचारियों को भेजे एक इंटरनल मेल में ये बातें कहीं।

सिंह ने आगे कहा कि इस फंड से न केवल बैलेंस शीट मजबूत होगा। बल्कि इसका इस्तेमाल ग्राउंडेड विमानों को वापस लाने, उड़ानों की संख्या को बढ़ाने और एयरलाइन के नेटवर्क और बाजार हिस्सेदारी का बढ़ाने में किया जाएगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें