स्पाइसजेट (SpiceJet) के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर ने दो दिन पहले एयरलाइन की 2,250 करोड़ रुपये जुटाने की योजना को मंजूरी दी थी। एयरलाइन के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर अजय सिंह (Ajay Singh) का कहना है कि यह फैसला कंपनी के इतिहास में एक निर्णायक पल होने वाला है। उन्होंने कहा, "2,250 करोड़ रुपये की पूंजी एयरलाइन के इतिहास में एक महत्वपूर्ण मोड़ साबित होने वाला है। यह स्पाइजेट 3.0 की राह तैयार करती है, जो पहले से अधिक मजबूत और लचीली कंपनी होगी। ये फंड जनवरी में शेयरधारक की मंजूरी के बाद कंपनी को उपलब्ध हो जाएंगे।"