नायका (Nykaa) के शेयर में गुरुवार को अच्छी तेजी आई। 1:5 बजे इस शेयर का भाव 2.33 फीसदी की तेजी के साथ 1531 रुपये था। ब्रोकरेज फर्म ने नायका के शेयर में 50 फीसदी से ज्यादा तेजी की उम्मीद जताई है। नायका के पोर्टफोलियो में कई तरह के ब्यूटी और पर्सनल केयर प्रोडक्ट्स हैं। इसने नायका फैशन के नाम से क्लोदिंग में भी कदम रखा है। आइए जानते हैं जेफरीज ने नायका के बारे में क्या कहा है।
